BHOPAL: जीत के बाद मार्केट पहुंच गए CM शिवराज, परिवार के साथ खाए छोले-भटूरे
ADVERTISEMENT
Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabaha Chunav) में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. नतीजे जारी होने के बाद भाजपा नेताओं ने राहत की सांस ली है. चुनावी भागदौड़ से फ्री होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. वे पत्नी साधना सिंह और परिवार के लोगों के साथ डिनर के लिए पहुंचे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह और अपने दोनों बेटों के साथ सोमवार शाम भोपाल के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे. उन्होंने छोले-भटूरे खाए और परिवार संग सुकून के पल बिताए. सीएम ने रेस्टोरेंट में मौजूद एक बच्चे का जन्मदिन भी मनाया और केक कटवाया.
जीवन में भागदौड़ बहुत है…
लेकिन जब भी वक्त मिले, तो परिवार के साथ कुछ लम्हों को, यादों को जरूर सहेजें।ये वो अनमोल मोती हैं, जो जीवन को उजाले से भर देते हैं। pic.twitter.com/tziKgSWT43
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2023
ADVERTISEMENT
X पर पोस्ट कर कहा कि जीवन में भागदौड़ बहुत है, लेकिन जब भी वक्त मिले, तो परिवार के साथ कुछ लम्हों को, यादों को जरूर सहेजें. ये वो अनमोल मोती हैं, जो जीवन को उजाले से भर देते हैं. फिलहाल सीएम शिवराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: इन महिला नेताओं के आगे चित्त हो गए भाजपा-कांग्रेस के कद्दावर नेता, जानें कौन हैं वो
ADVERTISEMENT
CM के नाम पर संशय
मध्य प्रदेश में भलें ही सीएम के नाम पर मुहर नहीं लग पाई हो, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. भाजपा की जीत के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. शिवराज सिंह चौहान प्रचार के लिए प्रदेशभर में घूमें और सबसे ज्यादा सभाएं करने का रिकॉर्ड बनाया. बुधनी से प्रत्याशी थे, उन्होंने एक लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. उनके बेटे कार्तिकेय पत्नी साधना सिंह ने भी जमकर प्रचार किया, जीत के बाद पत्नी साधना सिंह खुशी से नाचती हुई नजर आईं थीं.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी और शाह को दिया जीत का क्रेडिट
सीएम शिवराज जीत का क्रेडिट पीएम मोदी और अमित शाह को दे रहे हैं. भाजपा की जीत के बाद सीएम बनने को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मैं सीएम पद के बारे में नहीं सोचता, मेरी पार्टी तय करेगी कि कहां काम करना है.
ये भी पढ़ें: MP Election: दिग्विजय सिंह को EVM में गड़बड़ी का शक! जताई हैकिंग की आशंका
ADVERTISEMENT