Breaking: ड्राइवर की ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर पर बड़ी कार्रवाई, शाजापुर से हटाया

मनोज पुरोहित

ADVERTISEMENT

CM Mohan Yadav in action, Shajapur Collector, Kishore Kanyal, MP News, MP News, First Cabinet Meeting, first meeting of police, strictness, crime, criminals, crackdown, MP Police, DGP, police officers, CM meeting, mp news, madhya pradesh news, cm mohan
CM Mohan Yadav in action, Shajapur Collector, Kishore Kanyal, MP News, MP News, First Cabinet Meeting, first meeting of police, strictness, crime, criminals, crackdown, MP Police, DGP, police officers, CM meeting, mp news, madhya pradesh news, cm mohan
social share
google news

CM Mohan Yadav Action: मध्य प्रदेश की सीएम मोहन यादव सरकार एक्शन में है. शाजापुर में ड्राइवर्स की मीटिंग के दौरान एक ड्राइवर के सवाल पर भड़के कलेक्टर किशोर कन्याल ने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए जमकर हड़का दिया था. ड्राइवर पर भड़के कलेक्टर ने कहा- ‘तुम्हारी औकात क्या है…’ इसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया था. इस पर ड्राइवर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया था और एमपी तक ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब कलेक्टर किशोर कन्याल पर सीएम मोहन यादव ने एक्शन लिया है और उन्होंने शाजापुर कलेक्टर के पद से हटा दिया है.

सीएम मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर को हटाने के बाद कड़े शब्दों में कहा- ‘अधिकारियों को गरीबों के काम और भाव दोनों का सम्मान करना चाहिए…’ मुख्यमंत्री ने कहा है, “शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान अफसरों द्वारा जिन शब्दों का उपयोग किया गया, उसकी वह निंदा करते हैं. अफसरों की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी; अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद मजदूर परिवार से हैं.”

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़िए: MP: इस खबर से पेट्रोल पंपों में बिगड़े हालात, नए कानून के विरोध में जमकर हंगामा

ड्राइवर ने MP Tak से कहा- हमारी औकात नही इसलिए तो हड़ताल कर रहे

शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया गया है. मीटिंग में जिस ड्राइवर को कलेक्टर ने हड़काया था, उससे एमपी तक ने बात की. ड्राइवर पप्पू अहीरवार ने MP Tak से बात करते हुया कहा कि कलेक्टर खुद ड्राइवर को भड़का रहे हैं. हम अपनी मांग के लिए कलेक्टर के पास गये थे, मगर कलेक्टर ने कहा हमारी औकात की बात बोली. मैं कहता हूं, हमारी औकात नहीं है तभी तो हम हड़ताल कर रहे हैं.

 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कलेक्टर ने ड्राइवर से मांग ली थी माफी

ड्राइवर को कलेक्टर ने बोला क्या औकात है तुम्हारी… इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो कलेक्टर ने माफी मांग ली. शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवर की बैठक ली थी, तभी किसी बात को लेकर ड्राइवर ओर कलेक्टर मे बहस हो गयी तो गुस्से मे कलेक्टर ने ड्राइवर से कहा क्या औकात है तुम्हारी… जब ये मामला MP Tak ने उठाया तो भोपाल से कलेक्टर से जबाबा मगा मामले को शांत करने के लिए कलेक्टर ने माफी मांग ली.

ये भी पढ़िए: ड्राइवर के सवाल पर आगबबूला हो गए कलेक्टर, कहा- ‘औकात क्या है तुम्हारी…’ VIDEO वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT