दर्दनाक बस हादसे के बाद CM मोहन यादव ने पूरे MP के लिए जारी किया ये बड़ा आदेश
ADVERTISEMENT
Guna Bus Accident: गुना में हुए दर्दनाक बस हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए. इस हादसे के घायलों से मिलने खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव गुना पहुंचे, उसके बाद अब सीएम एक्शन में हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गुना कलेक्टर, एसपी और ग्वालियर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को हटा दिया है. इससे दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. इसके साथ ही एक चार सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो बस हादसे की जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी. जांच समिति गंभीरता से जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने पूरे प्रदेश के लिए बसों की जांच पड़ताल के लिए निर्देश जारी किए हैं.
सीएम मोहन यादव ने कहा- ‘मैंने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा है. सभी कलेक्टर्स और एसपी को भी बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. गुना हादसा मामले को लेकर मेरे मन में अत्यंत पीड़ा है. मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.’
सुनिए मोहन यादव ने क्या कहा?
गुना बस हादसा मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जो गंभीरता से जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी।
मैंने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर… pic.twitter.com/d5JzMnhhiN
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 28, 2023
ADVERTISEMENT
भीषण हादसे में डंपर ने बस को मारी टक्कर, 13 लोग जिंदा जले
गुना में बुधवार को देर शाम को डंपर की टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग गई और हादसे में 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. इसमें 11 शव बस के अंदर जबकि अन्य बाहर मिलने हैं. अब तक 13 लोग लापता हैं और 17 यात्री झुलसने से घायल हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस एक भाजपा नेता के बड़े भाई की बताई जा रही है. इससे पहले मोहन यादव ने कहा था कि ‘जवाबदारों को छोड़ेंगे नहीं, जांच के आदेश दिए हैं. अगर बस की परमिट नहीं थी तो उस पर केस किया जाएगा. जवाबदारों में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.’
ये भी पढ़िए: गुना बस एक्सीडेंट में RSS के इस पदाधिकारी की भी हुई मौत, 13 लोग अभी तक लापता, सीएम भी पहुंचे
जांच कमेटी तीन दिन में जांच रिपोर्ट
गुना बस हादसे की निष्पक्ष जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी दुर्घटना के कारणों, बस और डंपर की विभिन्न प्रकार की अनुमतियां आदि की जांच, आग लगने के कारण एवं उत्तरदायी विभागों की जांच समेत विभिन्न पहलुओं पर 3 दिन में अपनी रिपोर्ट गुना कलेक्टर को सौंपेगी। https://t.co/E3xBMkRmLK
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 28, 2023
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़िए: गुना बस हादसे को लेकर हुआ बड़ा एक्शन, इन दो अधिकारियों को किया निलंबित
मुख्यमंत्री गुना पहुंचे और घायलों से मिले
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गुना जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. बता दें कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ. बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक डंपर से बस की टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई. दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका. गुना SP विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में करीब 30 सवारियां थीं.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने गुना में हुई घटना दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- “मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.”
ये भी पढ़िए: गुना बस एक्सीडेंट पर CM मोहन यादव का एक्शन, अब कलेक्टर-एसपी सहित ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को हटाया
ADVERTISEMENT