भोपाल के कमलापति से ज्यादा अल्ट्रा मॉडर्न होगा इंदौर रेलवे स्टेशन, जानिए खासियतें
ADVERTISEMENT
Indore Railway Station Redevelopment: उम्मीदों के शहर इंदौर के रेलवे स्टेशन की पहली झलक सामने आ गई है. ये नया स्टेशन हर मायने में अत्याधुनिक एवं भव्य होगा. नए रेलवे स्टेशन का बिल्ट अप एरिया 4.56 लाख स्क्वायर फ़ीट होगा. वर्तमान स्टेशन का बिल्टअप एरिया सिर्फ 50,000 स्क्वायर फ़ीट है. बताया जा रहा है कि ये स्टेशन भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से भी अल्ट्रा मॉडर्न होगा. दो चरणों में निर्मित होने वाले इंदौर रेलवे स्टेशन पर 950 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इसकी आधारशिला रखेंगे.
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि नया स्टेशन इंदौर की 50 साल की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा और नई बिल्डिंग 7 मंजिला होगी. सांसद लालवानी ने बताया कि पहले चरण में 495 करोड़ रु खर्च होंगे और साल 2027 में स्टेशन ऑपरेशनल होगा. इसका लक्ष्य है कि उज्जैन सिंहस्थ के पहले इसका निर्माण पूरा हो जाए.
50 हजार स्क्वायर फीट पर होगा नया स्टेशन
इंदौर रेलवे स्टेशन की पुरानी इमारत के स्थान पर सात मंजिला आधुनिक इमारत आकार लेगी. नए रेलवे स्टेशन का बिल्ट अप एरिया 4.56 लाख स्क्वायर फीट होगा. वर्तमान स्टेशन का बिल्टअप एरिया सिर्फ 50 हजार वर्गफीट है. लालवानी ने बताया कि नया स्टेशन सर्वसुविधायुक्त होगा और 26 लिफ्ट तथा 17 एस्केलेटर होंगे. इंदौर स्टेशन से स्काय वॉक और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
मेरे सपनों के शहर इंदौर की खूबसूरती और सुविधाओं में एक और हीरा जुड़ने जा रहा है। अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि जल्द ही इंदौर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यहां यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 26… pic.twitter.com/FmTUvGg0Q3
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 22, 2024
ये भी पढ़िए: पटवारी परीक्षा को लेकर इंदौर में अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन, मनाने पहुंचे अफसरों को लौटाया बैरंग
इंदौर स्टेशन को पूरी तरह से जमींदोज करेंगे
बता दें कि रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत इंदौर स्टेशन का हर हिस्सा पूरी तरह तोड़ा जाएगा. इसके बाद नए सिरे से नई आधुनिक बिल्डिंग बनाने का काम होगा. बताया जा रहा है कि इंदौर स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम स्टेशन को चालू रखते हुए किया जाएगा, तो न केवल यात्रियों को तकलीफ होगी, बल्कि निर्माण कार्य में तेजी नहीं होने से काम धीमा हो सकता है. जिसमें शुरुआत में कुछ प्लेटफॉर्म जरूर चालू रखे जाएंगे, लेकिन जैसे-जैसे काम बढ़ेगा, मुख्य स्टेशन के प्लेटफॉर्म को बंद किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा
साल 2027 तक स्टेशन का निर्माण कर संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इंदौर रेलवे स्टेशन से स्काय वाक और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा. स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, रूफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र की जल निकासी की व्यवस्था और वाई-फाई आदि की सुविधाएं उपलब्ध होगी. इंदौर स्टेशन से स्काय वॉक और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़िए: भोपाल की सबसे पुरानी बस्ती में चला CM मोहन यादव का बुलडोजर, कई परिवार हो गए बेघर
ADVERTISEMENT