इंदौर की सफाई मित्र ने गाया गदर-2 का गीत- ‘मैं निकला झाड़ू लेके… हो गया वायरल

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

indore,viral video,indore viral video,Main Nikla Gaddi Leke,Main Nikla jhaadu Leke,indore female sweeper video
indore,viral video,indore viral video,Main Nikla Gaddi Leke,Main Nikla jhaadu Leke,indore female sweeper video
social share
google news

MP News:  सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar-2) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इन दिनों धमाल मचा रही है. सनी (Sunny deol) के फैंस इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच इंदौर (Indore) की एक सफाई मित्र का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह फिल्म के गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके, रास्ते पर सड़क पर’ की जगह मैं निकला झाड़ू लेके को गाती नजर आ रही हैं. जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.  

वायरल वीडियो सफाई मित्र महिला सरला बुआ है. जो इंदौर के मुराई मोहल्ले में रहती हैं. उन्होंने बताया कि हरसिद्धि झोन पर सफाई करते समय वहां से एक ऑटो गुजरा जिनमे ग़दर-2 फ़िल्म का गाना में निकला गड्डी लेकर वो सड़क पर चल रहा था. जिसे सरला बुआ ने अपने अंदाज में गाना शुरू कर दिया. जहां राह चलते किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Loading the player...

सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा गाने को पसंद

सरला बुआ का कहना है कि, उन्हें बचपन से ही गाने का काफी शौक रहा है, और वह पिछले 30 वर्षों से इंदौर नगर निगम में सफाई कर्मी के पद पर कार्य कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सफाई महिला मित्र सरला हुआ झाड़ू लगाने के साथ वीडियो में कह रही है कि “हमारा इंदौर स्वच्छ इंदौर स्वस्थ इंदौर सेवन स्टार है और अहिल्या माता की नगरी में ना कोई भूखा मारेगा और ना कोई भूखा सोएगा” नगर निगम महिला सफाई मित्र का यह गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हर व्यक्ति में सफाई का भाव हो

सफाई मित्र सरला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमेशा सफाई रखें. ऐसा नहीं कि अभी हो गई तो खत्म हो गया. यह भाव हर व्यक्ति में होना चाहिए. बहू नेहा ने बताया कि मेरी मां नहीं है लेकिन सास सरला का स्वभाव इतना अच्छा है. कि कभी भी मां की कमी महसूस नहीं होने देती हैं. वह धार्मिक प्रवृत्ति की हैं कई मौकों पर भजन भी गाती हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: खजराना गणेश को बंधती है 40×40 इंच की बड़ी राखी, इसमें होता है देश की उपलब्धियों का बखान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT