MP: रक्षाबंधन पर शहीद की पत्नी के साथ अनोखा वाकया, भाइयों की हो रही तारीफ, नजारा देख हर कोई हुआ भावुक

विजय मीणा

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam)  में रक्षाबंधन के मौके पर भाई बहन के प्यार की अनोखी तस्वीर देखने को मिली. जहां शहीद की पत्नी के कदमों में भाइयों ने हथेली बिछाई गई. यहां शहीद सपूत कन्हैयालाल जाट के राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर वीरांगना बहनों के पैरों तले युवा भाइयों ने अपनी हथेलियां बिछा बिछा दी. इस दृश्य को जिसने देखा वो बस देखता ही रह गया.

बुधवार को रक्षाबंधन के मौके पर  शहीद पति की ‎तस्वीर हाथ में लिए वीरांगना सपना हथेलियों पर पैर ‎रखते हुए पहुंचीं और प्रतिमा का अनावरण ‎किया. पति की प्रतिमा देखते ही सपना ‎उससे लिपटकर रो पड़ीं. परिजन ने उन्हें चुप‎ कराया. आंसू पोछते हुए बोलीं- ऐसा लग ‎रहा है कि शहीद समरसता मिशन के के भाइयों ने ‎मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया है. ‎

कन्हैयालाल जाट 21 मई 2021 को ‎सिक्किम में शहीद हुए थे

शहीद कन्हैयालाल ने 21 मई 2021 में सिक्किम में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. गुणावद के सपूत ‎कन्हैयालाल जाट 21 मई 2021 को ‎सिक्किम में शहीद हुए थे. इनकी दो बेटियां ‎किंजल और आराध्या हैं. इस राष्ट्र शक्ति‎स्थल का निर्माण 4 लाख के जनसहयोग से ‎किया है.

लांस नायक कन्हैयालाल जाट की प्रतिमा का अनावरण

शहीद ‎समरसता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय‎संयोजक मोहन नारायण ने शहीद की पत्नी ‎वीरांगना सपना जाट और वीर माता-पिता से ‎31 जुलाई को क्रांतिकारी शहीद उधमसिंह के ‎बलिदान दिवस पर वादा किया था कि‎ रक्षाबंधन पर प्रतिमा लगाई जाएगी. समाज के ‎सहयोग से इसे तय समय में पूरा कर दिया गया. ‎

ADVERTISEMENT

हथेलियों पर चलकर क्या बोली वीरांगना सपना जाट

इस मिशन के युवाओं ने वीरांगना सपना जाट के स्वागत सम्मान में कृतज्ञता से अपनी हथेलियों को जमीन पर बिछाकर राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण किया. इस दौरान वीरांगना समेत पूरे गांव की आंखे नम थी और चारो ओर देशभक्ति और शहादत के सम्मान में नारे सुनाई दे रहे थे.  वीरांगना सपना जाट ने कहा कि – मेरे शहीद समरसता मिशन के भाईयों ने मिलकर मुझे इस राष्ट्र शक्ति स्थल के रूप में मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया है. सरकारों को मिशन के विचारों को आत्मसात करने के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि यह मिशन उन परिवारों के लिए जीता है, जो राष्ट्र के लिए पल-पल मरते हैं. यह सैनिकों के सम्मान और राष्ट्र की एकता,अखंडता के लिए काम करता है. b

ये भी पढ़ें: भोपाल कलेक्टर ने वोटर लिस्ट में युवाओं का नाम जुड़वाने के लिए दिया ये बड़ा ऑफर, जानें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT