Rewa News: बिजली का तार टूटने से देवतालाब मंदिर में फैला करंट, मच गई भगदड़, इतने लोग हुए शिकार
ADVERTISEMENT
MP News: रीवा के प्रसिद्ध देवतालाब मंदिर (Devtalab Mandir) में बिजली का तार टूट कर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में कई श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए. करंट की खबर सुनकर मंदिर में भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक करंट की चपेट में आने से करीब 30 लोग घायल (Injured) हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसमें तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सावन का सोमवार (Sawan Sombar) होने के चलते देवतालाब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. यह मंदिर आस्था का केंद्र है. यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे थे, उसी दौरान बिजली का तार टूट कर पानी में गिर गया और बड़ा हादसा हो गया.
ऐसे हुआ हादसा
मंदिर परिसर में बारिश का पानी फैला हुआ था. जैसे ही तार टूटकर गिरा, करंट फैलने लगा और कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए. करंट का झटका लगते ही बिजली बंद हो गई, इससे बड़ा हादसा टल गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस पहुंची. रीवा जिले के देवतालाब, नईगढ़ी और मऊगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में घायलों को भर्ती कराया गया है. 30 लोग घायल हुए थे, जिनमें 3 की हालत गंभीर थी, इन्हें इलाज के लिए संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
खतरे से बाहर हैं घायल?
फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. प्रदीप पटेल विधायक मऊगंज ने बताया की चिंता की कोई बात नहीं है. एक बड़ा खतरा टल गया है. घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह एक दिन में बना था. शिवलिंग में जल नहीं चढ़ाये बिना चारोधाम की यात्रा सफल नहीं होती. इसलिए मंदिर में लोगो को धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है और दूर-दूर से लोग इस मंदिर में जल चढ़ाने आते हैं.
इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीस चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया हैं. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे सभी श्रद्धालुओं के स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
ADVERTISEMENT
रीवा ज़िले के देवतालाब शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के ऊपर बिजली का तार गिरने से 15 से अधिक श्रद्धालुओं के जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ।
मैं सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 31, 2023
ये भी पढ़ें: MP के इस मंदिर को अंग्रेज कर्नल ने कराया था रेनोवेट, जब भगवान शिव ने बचाई थी उसकी जान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT