7 महीने से बंद हैरिटेज ट्रेन फिर से करेगी छुक-छुक, हरी-भरी वादियों के बीच सफर होगा सुहाना
ADVERTISEMENT
Indore News: देश के सबसे साफ शहरों में शुमार इंदौर (INDORE) में हेरिटेज ट्रेन (Heritage Train) को दोबारा शुरू किया गया है. पातालपानी (Patalpani) से कालाकुंड (Kalakund) के बीच ऊंचे पहाड, गहरी खाइयां और प्राकृतिक वादियों को लोग एक बार फिर ट्रेन की खिड़की से निहार सकते हैं. कालाकुंड के पहाड़ों में चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का संचालन 26 अगस्त से शुरू कर दिया गया है. ट्रेन से प्राकृतिक नजारे निहारने के लिए लोगों को पातालपानी तक जाना होगा. यह हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से पातालपानी के बीच
चलाई गई है.
बरसात के दौरान प्रकृति की सुंदरता (Nature Beauty) को निहारने के लिए इंदौर रेलवे विभाग (Indore railway) द्वारा चलाई गई हेरिटेज ट्रेन संचालित करने की फिलहाल यात्रियों की संख्या तो बहुत है. पर बड़ी लाइन के कार्य के चलते हैरिटेज ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है, इससे पहले ये ट्रेन अम्बेडकर नगर महू (Ambedkarnagar) से पातालपानी संचालित की जाती थी, हाल ही के दिनों में इस रूट का मेंटेनेंस और फिटनेस वर्क और सेट लगाने का कार्य किया गया. इसके बाद गाड़ी चलाई गई जनवरी महीने से बंद पड़ी थी. हेरिटेज ट्रेन को रेलवे ने शनिवार से शुरू कर दिया है.
सप्ताह में केवल दो दिन चलाई जाएगी ट्रेन
ये ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी शनिवार और रविवार को यह ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलाई गई. शनिवार को सुबह 11:05 ट्रेन पातालपानी रेलवे स्टेशन से कालाकुंड के लिए रवाना हुई. इस दौरान पहले ही दिन पूरी ट्रेन फुल थी, बड़ी संख्या में पर्यटक ट्रेन में बैठकर हरी भरी वादियों के साथ ही झरने निहारने निकल पड़े. अब यह ट्रेन शाम 4:30 बजे वापस पर्यटकों को पातालपानी रेलवे स्टेशन छोड़ेगी.
यात्रा के दौरान देख हैं मनमोहक नजारे
जिस ट्रेक पर ये ट्रेन दौड़ती है उसे अंग्रेजों (British) के द्वारा बनाया गया ब्रिज था. बोगदे, झरने सहित कालाकुंड में विद्यांचल पर्वत (Vindhyanchal) की पहाड़ी को पर्यटक निहारते है. अंग्रेजों के समय के इस ट्रैक पर सुंदर पहाड़िया झरने हैं. जिसको देखने हजारों की तादात में पर्यटक आते हैं. इस ट्रैक को धरोहर के रुप मे जाना जाता है. यह पर टंट्या मामा (Tantya Mama) का मंदिर भी जो पर्यटकों के लिए अदभुत स्थल है.
ADVERTISEMENT
कितना रखा गया है इस ट्रेन का किराया
इस हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत रतलाम (Ratlam) रेलवे मंडल ने की है. शुरुआती दौर में इस ट्रेन के जनरल बोगी यानि नान एसी में सफर करने के लिए 20 रुपये का टिकट लेना होगा. इसके अलावा प्रीमियम कैटेगरी में यानि एसी कोच में सफर करने के लिए 265 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है. टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या टिकट विंडो से भी लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: खजराना गणेश को बंधती है 40×40 इंच की बड़ी राखी, इसमें होता है देश की उपलब्धियों का बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT