गाड़ी में अवैध हथियार रखकर शहर में घूम रहे थे बदमाश, पुलिस के आते ही गाड़ी छोड़ भागे

लोकेश चौरसिया

ADVERTISEMENT

MP News, Madhya Pradesh, Chhatarpur, Illegal weapon,
MP News, Madhya Pradesh, Chhatarpur, Illegal weapon,
social share
google news

Chhatarpur News: छतरपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी गाड़ी में अवैध हथियार रखकर सड़कों पर घूम रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने दबिश दे दी. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. जिसमें 6 कट्टे, 45 कारतूस, 315 बोर, 12 बोर, 24 खोखा 315 बोर के हथियार शामिल हैं. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए. छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जानकारी पुलिस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी. पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर फॉर्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर का एक दूसरी गाड़ी में बैठे युवकों से विवाद हो गया था. उनकी कार में अवैध हथियार रखे हुए थे. जब पुलिस वहां पहुंची तो वे युवक मौके से भाग निकले. छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर टाटा पंच चार पहिया गाड़ी, जिसका नंबर MP16ZA2184 है, इसमें रखे हुए यह अवैध हथियार जप्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसा: अब जनता का गुस्सा नेताओं पर, बीजेपी, कांग्रेस दोनों पार्टियों से नाराजगी?

ADVERTISEMENT

पुलिस के पहुंचते ही भाग निकले आरोपी
जानकारी के मुताबिक छत्रसाल चौराहे पर फॉर्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर विमलेश वर्मा का तीन अन्य लड़कों से विवाद हो गया और वे आपस में मारपीट कर रहे थे. उसी समय पुलिस एसआई डी. शाक्य और ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार मौके पर पहुंचे. इससे वहां मारपीट करने वाले युवक पुलिस को देखकर अपनी टाटा पंच गाड़ी छोड़कर भाग गए. इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई.

जब्त किया हथियारों से भरा वाहन
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि पुलिस द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार निकले. हथियारों से भरे हुए वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही उसके ड्राइवर और उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली छतरपुर में धारा 25/27 आयुध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है. फॉर्च्यूनर गाड़ी क्रमांक HR51 AP3708 के चालक विमलेश वर्मा की रिपोर्ट पर भी अपराधियों के ऊपर धारा 323, 294, 506, B34 भारतीय दण्ड विधान का अपराध दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT