तलाक का फैसला कराने पति के वकील से लड़ गई महिला, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
Guna news: गुना जिले में तलाक से जुड़े एक मामले में वकील और पक्षकारों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसमें दोनों पक्षों के दो लोगों को चोट आई है. कैंट पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है. विवाद एक महिला का न्यायालय में चल रहे तलाक के प्रकरण से शुरू हुआ. अब इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता मनोज शर्मा ने कैंट पुलिस को एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे की घटना है. मैं न्यायालय परिसर में ही था, तभी यहां महिला पूजा कुशवाह अपने भाई संजू कुशवाह, पिता हरी सिंह और मां सुशीला कुशवाह के साथ आईं. इन्होंने कहा कि मेरे पति मोनू कुशवाह की तरफ से तुम जो तलाक का केस लड़ रहे हो. आज उसका फैंसला करा दो और न्यायालय से सामान दिला दो.
वकील ने पक्षकारों से कहा कि 21 तारीख को न्यायालय चलेगा, तब आ जाना. इसी बात पर से इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने पूजा कुशवाह, संजू कुशवाह, हरी सिंह और सुशीला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से पूजा के भाई संजू कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT
केस निपटारे को लेकर हुआ था विवाद
बताया कि अधिवक्ता ने हमें आज न्यायालय में बुलाया था और कहा कि आज केस का निपटारा करा देंगे. इसी बात पर से विवाद हुआ, जिसके बाद मनोज शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरी मारपीट कर दी है. पुलिस ने मनोज व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.वायरल वीडियो में वकील महिलाओं के बाल पकड़कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये पूरा घटनाक्रम न्यायालय परिसर में देखने को मिला. इस मामले में पुलिस ने बताया कि न्यायालय परिसर में मारपीट के मामले में दोनों ओर से शिकायत आई थी, जिस पर से क्रॉस मामला दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: ASI की करतूत से खाकी एक बार फिर हुई शर्मसार, नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद सस्पेंड
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT