Bhind: लाठी-डंडे लेकर टूट पड़ीं महिलाएं और फोड़ दिया पटवारी का सिर, फिर जमकर मचा बवाल, घटना का VIDEO वायरल

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

Bhind News: भिंड के लहार इलाके में सीमांकन करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. इस पूरे विवाद में पटवारी समेत दो-तीन लोग घायल हो गए हैं.

social share
google news

Bhind News: भिंड के लहार इलाके में सीमांकन करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. इस पूरे विवाद में पटवारी समेत दो-तीन लोग घायल हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. 

राजस्व अमले पर अचानक होने लगी पत्थरों की बरसात

यह पूरा घटनाक्रम लहार के मरोड़ी हलके के केशवगढ़ का है. यहां के निवासी मुकेश सिंह ने सीमांकन करवाने के लिए राजस्व विभाग में आवेदन दिया था. उसकी जमीन का सीमांकन करने के लिए राजस्व अमला शुक्रवार को गांव पहुंचा था. यहां राजस्व अमले ने जैसे ही सीमांकन की प्रक्रिया शुरू की, तभी विरोधी पक्ष के लोग वहां पहुंच गए. विरोधी पक्ष के लोगों ने पहले राजस्व के साथ मारपीट की और इसके बाद मुकेश सिंह के पक्ष से भी वे लोग भिड़ गए. इस दौरान लाठी डंडे और पत्थर चले. 

शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस पूरे विवाद में पटवारी समेत दो-तीन लोग घायल हो गए. घायल पटवारी राजकुमार सिंह ने इस बात की शिकायत लहार थाने में भी की है. लहार थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एमपी तक से फोन पर हुई बातचीत में लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि गांव में विवाद हुआ था. इस पर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

पटवारी ने बताई हमले की पूरी कहानी

घायल पटवारी राजकुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "सीमांकन करने के लिए केशवगढ़ गए थे. यहां मुकेश सिंह का सीमांकन होना था. हम आर आई और सहयोगी पटवारी मौके पर पहुंचे. जैसे ही खेत पर सीमांकन करना प्रारंभ किया, वैसे ही कुछ लोगों (भागीरथ, फूल सिंह, सुखराम और महिलाएं पूनम और गुड्डी) ने आकर वाद-विवाद प्रारंभ कर दिया. हमने समझने का प्रयास किया कि अभी सीमांकन नहीं हुआ है, जब सीमांकन पूरा हो जाए तो आपत्ति दीजिएगा. उन्होंने कोई बात नहीं सुनी और डंडे और ईंट फेंकना शुरू कर दिया, जिससे गंभीर चोट आई है. हम हल्का पटवारी हैं, सर में चोट लगी है. वहीं छोटे सिंह राजावत का हाथ फैक्चर हो गया है."

ये भी पढ़ें: Reva: SDM की गाड़ी लेकर कथित दलाल ने मांगी BJP नेता से ही रिश्वत, फिर मच गया जबरदस्त हंगामा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT