mptak
Search Icon

Jabalpur: जबलपुर में क्यों मनाया गया नो फ्लाइंग डे? हवाई सेवाओं के लिए जनता का चौंकाने वाला आंदोलन

धीरज शाह

ADVERTISEMENT

Jabalpur News: जबलपुर में हवाई सेवाओं के लिए महाकौशल क्षेत्र की जनता को आंदोलन करना पड़ा है. जबलपुर में बीते रोज नो फ्लाइंग डे मनाया गया. ये एक प्रकार का सांकेतिक धरना था, जो हवाई सेवाओं के व्यवस्थित संचालन के लिए सरकार का ध्यान खींचने के लिए किया गया.

social share
google news

Jabalpur No Flying Day Movement: जबलपुर में बीते रोज ने नो फ्लाइंग डे मनाया है. जबलपुर से लगातार बंद हो रही हवाई सेवा को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर पिछले दो महीने से अभियान चलाया जा रहा था. जबलपुर की वायु सेवा संघर्ष समिति के द्वारा शुरू किए गए अभियान को पूरे महाकौशल क्षेत्र के लोगों ने समर्थन दिया है. जिसकी वजह से 6 जून को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स आई और यात्रियों ने सफर भी किया.

वायु सेवा संघर्ष समिति ने एयरपोर्ट के सामने सांकेतिक आंदोलन किया. नो फ्लाइंग डे मनाने के दौरान वायु संघर्ष सेवा समिति के लोग जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी कुछ महीना पहले बहुत अच्छी थी.

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से तकरीबन 15 फ्लाइट देश के कई बड़े महानगरों से सीधे कनेक्ट थी. मुंबई हैदराबाद चेन्नई दिल्ली भोपाल इंदौर ग्वालियर और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से सीधे फ्लाइट होती थी, लेकिन अब लगातार फ्लाइट बंद होने की वजह से यह संख्या केवल पांच रह गई है. जिसकी वजह से पर्यटकों, व्यापारियों,छात्रों और दूसरे बड़े शहरों में इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिसकी वजह से यहां के लोगों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा है. कैसा रहा यह आंदोलन और क्या पड़ा उसका असर, खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- Jabalpur News: जबलपुर कलेक्टर के बेटे का अचानक हुआ निधन! मौत की खबर से मचा हड़कंप

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT