कलेक्टर से मदद मांगने पहुंचा था किसान, नहीं हुई सुनवाई तो फर्श पर लगा लोटने, ये देख हर कोई रह गया सन्न

आकाश चौहान

ADVERTISEMENT

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के कलेक्टर ऑफिस में एक किसान की तस्वीर चर्चा का विषय बन गई. जब कलेक्टर शिकायत नहीं सुने जाने पर ऑफिस के गलियारे में लोट-पोट करते हुए लौटने लगा.

social share
google news

Jansunwai in MP: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के कलेक्टर ऑफिस में एक किसान की तस्वीर चर्चा का विषय बन गई. जब कलेक्टर शिकायत नहीं सुने जाने पर ऑफिस के गलियारे में लोट-पोट करते हुए लौटने लगा.  यहां पर एक किसान शंकर लाल अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में लोट लगाने लगा. किसी ने उसका वीडियो बना लिया और जब मामला कलेक्टर पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया. कलेक्टर को इस मामले में सफाई देनी पड़ी है. 

किसान शंकरलाल पाटीदार के इस मामले में कलेक्टर ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि आवेदक शंकर लाल पिता फूलचंद द्वारा जनसुनवाई के दौरान जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया. प्रशासन ने सहानुभूति पूर्वक आवेदन लिया तथा मामले को सुना. आवेदन के संबंध में आगामी कार्यवाही तुरंत गति से की गई. उक्त आवेदन का परीक्षण करवाया गया. बाद में एक्स पर दी ये जानकारी...

कलेक्टर ने कहा- किसान के संबंध में कोई कार्रवाई पेंडिंग नहीं

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बाद में वीडियो जारी कर कहा कि जनसुनवाई के दौरान आवेदक शंकर लाल पिता फूलचंद द्वारा आवेदन दिया गया था. इनकी 1/2 भूमि पर स्वयं का कब्जा है, उक्त संबंध में कोई कार्यवाही लंबित नहीं है. जानकारी के मुताबिक, मंदसौर के साखतली गांव के रहने वाले शंकरलाल पाटीदार जमीन विवाद को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे और अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत कर रहे. कलेक्टर कार्यालय की तस्वीर है, जन सुनवाई में सुनवाई नहीं होने पर आवेदक लौट कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें: Gwalior News: ग्वालियर में आधी रात को अचानक झुक गई ये चार मंजिला बिल्डिंग, इलाके में मचा हड़कंप

लोट लगाने लगे किसान शंकरलाल

मंदसौर में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पर अजीब दृश्य देखा गया. यह एक किसान अपनी समस्या लेकर अजीब अंदाज में आया, कलेक्टर कार्यालय पर वहां लोट लगता हुआ पहुंचा. यह देख शायद जिम्मेदार अधिकारी को तरस आ जाए और उनके रुके हुए काम हो जाए.

ADVERTISEMENT

कौन हैं किसान शंकरलाल

किसान शंकरलाल पाटीदार ग्राम साखतली का रहने वाला है. वह काफी समय से भूमिया बीज, बिजवारे, को लेकर काफी परेशान था विभागों के चक्कर लगा रहा था समस्या का समाधान नहीं होने पर उसने यह कदम उठाया, लौटकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा, वह मौजूद  पुलिस कमी और कुछ अधिकारियों ने उसे रोका और उसकी समस्याओं को गंभीरता से सुना, लोट लगाते वक्त वहां अपनी पीड़ा भी बयां कर रहा था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: बीजेपी के नए विधायक कमलेश शाह का मंत्री बनने का टूट गया सपना! CM मोहन यादव ने दे दिया बड़ा संकेत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT