किसानों ने लहसुन के खेतों में क्यों लगा दिए CCTV कैमरे? हैरान करने वाली है वजह
ADVERTISEMENT
Chhindwara News: खेती के लिए किसान अपनी जी-जान लगा देते हैं. फिलहाल लहसुन का भाव बहुत अच्छा चल रहा है. ऐसे में छिंदवाड़ा में लहसुन उत्पादक किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन खेतों में खड़े लहसुन की रखवाली की चिंता किसानों को सता रही है. ऐसे में छिंदवाड़ा के किसान ने अनोखा तरीका अपनाया. किसानों ने लहसुन की देखरेख के लिए खेतों में सीसीटीवी लगाएं हैं, जिससे खेती पर नजर रखी जा सके.
ऐसे ही एक युवा किसान राहुल देशमुख हैं, जो छिन्दवाड़ा जिले के सांवरी ग्राम पोनार के निवासी हैं. राहुल आधुनिक खेती करते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत लगन से खेती कर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. उन्होंने पहली बार अपने खेतों में लहसुन लगाया है और उसकी देख रेख के लिए सीसीटीवी लगाया है.
सोलर सीसीटीवी से खेतों की रखवाली
युवा किसान राहुल का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से मजदूर काम करते दिखाई देते हैं. कौन काम कर रहा है या नहीं कर रहा है, देखते रहते हैं. महंगा लहसुन है, इसकी चोरी का डर है, इसलिए भी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि आजकल तो सोलर वाला सीसीटीवी कैमरा आ गया है, बिना सिम चलता है. इसमें बिजली की भी जरूरत नहीं होती.
ADVERTISEMENT
चोरी के डर से लगाए सीसीटीवी
राहुल ने बताया कि पहले खेत मे चोरी भी हुई थी, उसके बाद कैमरे लागए. मैंने 13 एकड़ में लहसुन की फसल लगाई है, जिसका फायदा 1 करोड़ से ऊपर है और 25 लाख रुपये की लागत लगी है. मेरा टमाटर का काम रेगुलर चलता है. लहसुन सीजनेवल है. मेरे पास डेढ़ सौ मजदूर काम करते हैं. लहसुन हैदराबाद जा रहा है, जिसका जैसे मार्केट है भेजना पड़ता है टोटल 35 एकड़ खेत है, उसमें 16 एकड़ में टमाटर, 2 एकड़ में शिमला मिर्च, 13 एकड़ में लहसुन है. मेरी मुख्य फसल यही है.
किसान राहुल का कहना है कि जिस साल लहसुन महंगा रहता है, उसी समय लहसुन लगाते हैं. जून में सीट के रेट टाइट हैं तो हम लहसुन लगाते हैं. जमीन को भी रेस्ट चाहिए, एक ही जगह पर बार-बार लहसुन नहीं लगता. आने वाले साल में भी लहसुन महंगा रहेगा. बता दें कि युवा किसान राहुल ने पॉलीहाउस बनाया है. यहां पर उन्होंने मिर्च टमाटर के पौधे तैयार कर, अन्य किसानों को बेचते हैं, जिसमें उनकी अच्छी खासी आमदनी हो रही है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला, ओलों ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, पन्ना-सतना में IMD का अलर्ट!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT