MP Weather Update: ग्वालियर-चंबल में बरस रहे आग के गोले, कलेक्टर ने निकाला राहत भरा ये बड़ा आदेश

सर्वेश पुरोहित

29 May 2024 (अपडेटेड: May 30 2024 1:13 PM)

Madhya Pradesh Weather Update: भीषण गर्मी के चलते मौसम विभाग ने ग्वालियर समेत 18 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं ग्वालियर-चंबल इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है.

mptak
follow google news

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में हीट वेव के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है. खासतौर से ग्वालियर-चंबल इलाका भट्टी की तरह तप रहा है और यहां गर्मी की वजह से जीना मुहाल हो गया है. धूप की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मौसम विभाग ने ग्वालियर समेत 18 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं ग्वालियर-चंबल इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है.

ग्वालियर में धारा 144 लागू!

ग्वालियर-चम्बल के कई शहरों का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे आम जनजीवन पर भारी असर पड़ा है. गर्म हवाओं के चलते लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. ग्वालियर में भीषण गर्मी के चलते कोचिंग क्लासेज के सम्बन्ध में धारा-144 लागू की गई है. इसके संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने हीट वेव और भीषण गर्मी के चलते आदेश जारी किए हैं कि कोचिंग संचालक ऑनलाइन क्लासेस लें. अगर बहुत जरूरी हो तो सुबह 6 से 11 बजे तक क्लासेस लें. यह आदेश 31 तारीख तक के लिए जारी किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्यप्रदेश में लू का कहर जारी, तापमान 48 डिग्री तक पहुंचा, जानें कैसे जानलेवा बन गई है गर्मी

हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे लोग

लू से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. हीट वेव के चलते कई लोग लू की चपेट में आ रहे हैं. स्थानीय अस्पतालों में लू और हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए लोग घर में ही रहें और अधिक से अधिक पानी पियें.  

30 तारीख तक भीषण गर्मी

ग्वालियर-चंबल अंचल में गर्मी के कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 30 तारीख तक इसी तरह गर्मी रहेगी, फिर उसके बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 

ग्वालियर- चम्बल के इन जिलों में भीषण गर्मी का कहर....

  • ग्वालियर: ग्वालियर में बीते दिनों पहले भीषण गर्मी के चलते लक्ष्मीगंज धर्मकांटे के पास एक व्यक्ति की मौत सड़क पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है.
  • श्योपुर: इलाके में भीषण गर्मी के चलते एक महिला ने छत पर बिना आग के पुड़ी सेकने का दावा किया. भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
  • मुरैना: लू के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.जल स्रोत सूख चुके हैं.
  • भिंड: गर्मी के चलते पीने के पानी की किल्लत हो गई है, लोगों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है.
  • दतिया: तेज धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन प्रभावित किया है, किसान फसलें बर्बाद होने की चिंता में हैं.
  • शिवपुरी: गर्मी की वजह से लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं, बाजारों में भीड़ कम हो गई है.
  • टीकमगढ़: प्रशासन ने लोगों को घर में रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है, पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं.

इनपुट: MPTak के लिए खुशी बैशान्दर की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:  MP Weather: भट्टी की तरह तप रहे MP में इस तारीख से शुरू होगी मानसूनी बारिश, IMD ने दी बड़ी खुशखबरी

    follow google newsfollow whatsapp