सतपुड़ा भवन की भीषण आग में तीन मंत्रालय के दफ्तर स्वाहा, जानें इस बड़ी घटना से जुड़ी हर डिटेल

रवीशपाल सिंह

13 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 13 2023 3:58 AM)

MP News: सतपुड़ा भवन में लगी आग की लपटें अब शांत हो चुकी हैं, लेकिन इसमें कई जरूरी दस्तावेज समेत जरूरी सामान जलकर खाक हो गए गए हैं. आग कितनी खतरनाक थी, इसका अंदाजा सतपुड़ा भवन की बिल्डिंग को देखकर लगाया जा सकता है. बिल्डिंग के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे फ्लोर बुरी तरह जल […]

fire in satpuda bhawan, MP News, Satpura Bhawan Fire

fire in satpuda bhawan, MP News, Satpura Bhawan Fire

follow google news

MP News: सतपुड़ा भवन में लगी आग की लपटें अब शांत हो चुकी हैं, लेकिन इसमें कई जरूरी दस्तावेज समेत जरूरी सामान जलकर खाक हो गए गए हैं. आग कितनी खतरनाक थी, इसका अंदाजा सतपुड़ा भवन की बिल्डिंग को देखकर लगाया जा सकता है. बिल्डिंग के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे फ्लोर बुरी तरह जल चुके हैं. आग कैसे लगी ये अभी भी बड़ा सवाल है.

आग आदिम जाति विभाग के क्षेत्रीय विकास परियोजना के दफ्तर में लगी थी. इसके बाद ऊपरी की मंजिलों तक जाने लगी. इसी बिल्डिंग में स्वास्थ्य संचालनालय का ऑफिस था. सबसे ज्यादा नुकसान इसी को हुआ है. कई फायर ब्रिगेड्स की मशक्कत के बावजूद आग को काबू कर पाना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में सेना से भी मदद मांगी गई थी.

ऐसे विकराल हुई आग
बताया जा रहा है कि सतपुड़ा भवन की इमारत के अंदर बड़ी मात्रा में लकड़ी का सामान और फर्नीचर मौजूद था, जिसकी वजह से आग लगातार फैलती गई. अनुमान है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी. लकड़ी का सामान और गत्ते मौजूद थे, जिसकी वजह से आग को फैलने में समय नहीं लगा. एक के बाद एक लगातार 30 एसी ब्लास्ट हुए. इस तरह तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और छठी मंजिल पर जा पहुंची.

कलेक्टर ने बताई वास्तविक स्थिति
कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह ने बताया कि “सतपुड़ा भवन में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है. हमारी प्राथमिकता थी कि कोई जनहानि नहीं हो और आस पास के क्षेत्रों में आग नहीं फैले. इसको पूरी तरह से रोक लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे समय इस घटना की मॉनिटरिंग की और केंद्र सरकार से आर्मी की भी मदद ली गई, इसके साथ ही सभी एजेंसियो के प्रयासों से आग बुझा दी गई है. “कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, लेकिन कुछ हिस्सों में अधजली सामग्रियों की वजह से धुआं उठ रहा है. ऐतिहातन आज किसी को भी सतपुड़ा भवन के अंदर जाने की इजाज़त नहीं रहेगी.

सीएम ने बुलाई मीटिंग 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः 10 सतपुड़ा बिल्डिंग में आग की घटना को लेकर रिव्यू बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्य सचिव , डीजीपी सहित मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभु राम चौधरी, विश्वास सारंग और अधिकारियों में राजेश राजौरा , मो. सुलेमान, नीरज।मंडलोई सहित अन्य सबंधित अधिकारी शामिल होंगे. बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में आयोजित होगी.

दिल्ली से भोपाल पहुंचे अपर सचिव
सतपुड़ा भवन की आग से दिल्ली तक हड़कंप मच गया. सीएम शिवराज से घटना की जानकारी गृहमंत्री को दी थी. इसके बाद आज सुबह अपर मुख्य सचिव राजेश राजोरा भोपाल पहुंचे. दिल्ली से भोपाल पहुंचते ही उन्होंने सतपुड़ा भवन आकर आग पर क़ाबू पाने की स्थिति का प्रारम्भिक जायज़ा लिया.

सीएम ने की मॉनिटरिंग 
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा में दुर्भाग्यपूर्ण लगी आग की घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवम अन्य) से मिली मदद से भी अवगत कराया. इसके अलावा सीएम शिवराज ने सतपुड़ा भवन में लगी आग पर गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर चर्चा की थी और उन्हें हालातों का जायजा भी दिया था.

वायुसेना का विमान बुलाने की थी तैयारी
11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया. स्थिति का नियंत्रण करने में एयरपोर्ट और इंदौर से आई ‘फायर पेंथर’ फायर बिग्रेड की विशेष भूमिका रही. मौके पर आर्मी, एयरफोर्स, सीआईएएसएफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम भी बुलाई गई. देर रात तक पुलिस और प्रशासन का अमला भी मौके पर मौजूद रहा.  मौके पर फायर ब्रिगेड के करीब 50 वाहन और पानी के करीब 300 टैंकर मौजूद थे. हालातों को देखते हुए वायुसेना के विमान को बुलाने की तैयारी थी, लेकिन स्थिति काबू में देखते हुए इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: ऐसे काबू में आई सतपुड़ा भवन की भीषण आग, 3 विभागों की जरूरी फाइलें और डॉक्यूमेंट्स जलकर खाक

    follow google newsfollow whatsapp