पाकिस्तान में प्रेमी संग निकाह कर अंजू बनी फातिमा, पिता बोले- मेरे लिए मर गई समझो

सर्वेश पुरोहित

25 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 25 2023 1:38 PM)

Anju in Pakistan: अपने प्यार को पाने के लिए बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान जाने वाली भारत की अंजू ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी नसरुल्ला से शानदार तरीके से निकाह कर लिया है और अब फातिमा बन गई है. बेटी अंजू के इस कृत्य से ग्वालियर में रहने वाले उसके पिता बेहद नाखुश हैं. उन्होंने कहा […]

Anju married her lover in Pakistan, Anju became Fatima, father said - died for me Anju Father, MP News, Gwalior News, Anju in Pakistan, Gwalior News Update

Anju married her lover in Pakistan, Anju became Fatima, father said - died for me Anju Father, MP News, Gwalior News, Anju in Pakistan, Gwalior News Update

follow google news

Anju in Pakistan: अपने प्यार को पाने के लिए बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान जाने वाली भारत की अंजू ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी नसरुल्ला से शानदार तरीके से निकाह कर लिया है और अब फातिमा बन गई है. बेटी अंजू के इस कृत्य से ग्वालियर में रहने वाले उसके पिता बेहद नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि समझो वह मेरे लिए मर गई. पिता गया प्रसाद थामस बोले- वह पाकिस्तान चली गई, वहां शादी कर ली, मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है. अब सब खत्म हो गया, मेरे वह मर गई.

यह भी पढ़ें...

अंजू के पिता गया प्रसाद थामस ने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है, मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है. बेटी की शादी के सवाल पर पिता ने कहा- उसकी पहली शादी 18-19 साल पहले हो गई थी. बेटी मेरे यहां पर आना-जाना होता रहता है, कोई शादी हुई या कार्यक्रम तो आना-जाना होता था, हम रोज थोड़ी न खड़े रहते हैं. बाकी मेरा कोई रिलेशन नहीं है. एक-एक साल हो जाती है, जब उसकी मेरी बात नहीं होती, उसकी मां से बात होती रहती है. मुझे तो ये भी नहीं पता है कि उसने कब वीजा और पासपोर्ट बनवाया और कब पाकिस्तान गई.

वो मेरे लिये मर गई: पिता
पिता गया प्रसाद ने कहा- अब उसने पाकिस्तान में विवाह कर लिया है, जो लड़की घर से बाहर चला गया, उसके बारे में क्या कहें, हमारे लिये तो मर गया. उसकी शादी की, अब उसके साथ खत्म है मामला हमारा. पति को तो छोड़िए, उसे अपने बच्चों का खयाल तक नहीं आया. अब उसके बच्चों का क्या होगा? कौन जिम्मेदार होगा उनका, अब उनके लिए तो हमें करना पड़ेगा न. अगर उसे यही काम करना था तो जैसे शादी किया तो इधर तलाक ले लेती उसके बाद करती.

कोई अपील नहीं करूंगा, मरे वहीं: गया प्रसाद
पिता ने कहा कि न भेजने का दबाव था, न आने का दबाव है, मेरी तरह से कोई दबाव नहीं है. मैं सरकार से कोई अपील नहीं करूंगा, बिलकुल भी नहीं. उसे पहीं रहने दो, मैं हाथ जाेड़ लूंगा और कहूंगा- वहीं मरने दो. अगस्त में उसका वीजा खत्म हो रहा है, इस पर उसके पिता ने कहा- वीजा खत्म हो या वो खत्म मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

मेरी चिंता दूर हो गई: पिता
मेरी चिंता दूर हो गई, ईश्वर की मर्जी भी यही है. इसलिए ऐसा हुआ है, कल की कोई नहीं जानता था कि कल क्या होगा. ग्वालियर में काम के सवाल पर गया प्रसाद बोले- विदेश में कमाने जाता हूं मैं, यहां कोई जॉब मिलता है, नहीं मिलता है. भैंसों का दूध निकाल लो, भैंस रख लो, यही जॉब है यहां. दो साल से जॉब तलाश रहा हूं, कुछ नहीं करता सिलाई का काम करता हूं और कुछ खेती बाड़ी करता हूं. इसी से कुछ कमाई हो जाती है. बस गुजारा कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें: प्रेमी के पास पाकिस्तान गई अंजू का Video लीक! पति ने पूछा- वहां शादी कर रही हो, जानें जवाब

    follow google newsfollow whatsapp