कांग्रेस का हल्ला बोल, दिग्विजय सिंह बोले- सरकार आई तो करवाएंगे शिवराज और मंत्रियों की भ्रष्टाचार की जांच

इज़हार हसन खान

24 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 24 2023 9:28 AM)

Mp Politics News:  चुनावी साल में कांग्रेस इस समय अपने पूरे फॉर्म मे नजर आ रही है. आए दिन धरने और विरोध प्रदर्शन आम बात हो गई है. आज भी प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा पर हमला बोला है. बीजेपी पर हमला करते हुये दिग्विजय सिंह ने […]

mp election 2023 mp politics mp news update mp breaking news digvijay singh union minister jyotiraditya sindhiya

mp election 2023 mp politics mp news update mp breaking news digvijay singh union minister jyotiraditya sindhiya

follow google news

Mp Politics News:  चुनावी साल में कांग्रेस इस समय अपने पूरे फॉर्म मे नजर आ रही है. आए दिन धरने और विरोध प्रदर्शन आम बात हो गई है. आज भी प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा पर हमला बोला है. बीजेपी पर हमला करते हुये दिग्विजय सिंह ने कहा कि उज्जैन में आरएसएस ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. ये तो भगवान को भी नहीं छोड़ते है तो आम जनता की क्या बिसात है. कमलनाथ सरकार आते ही मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्रियों की जांच कराई जाएगी.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में आज कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर रही है. कांग्रेस ने बीजेपी के बड़े नेताओं समेत आरएसएस को आड़े हाथों ले लिया, दिग्विजय सिंह ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुये कहा कि “इस सरकार में केवल भ्रष्टाचार ही हो रहा है. सरकार की नगरानी में ही उज्जैन में आरएसएस ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है” 

महाकाल के नाम पर हो रहे आएसएस के भंडारे
दिग्विजय सिंह ने कहा कि “ये महाकाल की बातें करते हैं असली भ्रष्टाचार तो ये महाकाल के साथ ही कर रहे हैं. एक तरफ महाकाल के नाम पर वोट की राजनीति करते हैं तो वहीं दूसरी मंदिर के पैसों को ट्रस्ट के हवाले कर देते हैं.  ट्रस्ट के पैसों से आरएसएस के नाम पर भंडारे हो रहे हैं….भोले बाबा की जगह मोहन भागवत का नाम हो रहा है”.

ये भी पढ़ें: सिंधिया के कट्‌टर समर्थक मंत्री ने कमलनाथ के खिलाफ खोला मोर्चा, कह दी ये बड़ी बात

बीजेपी ने तो भगवान के साथ ही कर दिया भ्रष्टाचार
बीजेपी ने एक भ्रष्टाचार किया हो तो अलग इनके तो हर काम में ही हर रोज भ्रष्टाचार सामने आ रहा है. पहले महाकाल लोक की हालत हम सबने देखी है कैसे एक हवा में करोड़ो रूपये की बनी मूर्तियां टूट कर गिर गई. वहीं दूसरा राम मंदिर की जमीन में भी इन्होंने घोटाला कर दिया. और तो इनकी तरफ से बाकायदा बताया गया था कि कैदारनाथ मंदिर में सोना लगाया जा रहा है लेकिन इन्होंने भगवान से ही धोखेबाजी कर दी और सोने की जगह पीतल लगाकर करोड़ो का घोटाला कर डाला.

कांग्रेस की सरकार आते ही की जाएगी जांच
कमलनाथ सरकार ने महाकाल लोक के लिए 300 करोड़ मंजूर किए थे, लेकिन महाकाल लोक निर्माण में 80 परसेंट घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ . कमलनाथ की सरकार बनने पर हर घोटाले का हिसाब होगा. सतपुड़ा में आग भ्रष्टाचार की फाइलें नष्ट करने की साजिश को इन्हेांने ही अंजाम दिया है.  कमलनाथ 100 फुट जमीन के नीचे से भी सबूत निकाल लायेंगे, सरकार बनने पर शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के मंत्री नेताओं की संपत्ति को जांच करवाएंगे

दिग्विजय सिंह की कांग्रेसियों को नसीहत
आपसी कलह और आपसी विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आपस में मत लड़ो, टिकट के कई सारे दावेदार लेकिन टिकिट उसी को दिया जाएगा जिसका नाम कमलनाथ के सर्वे में आएगा.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की शादी के सवाल पर ये क्या बोल गए कमलनाथ? जानें पूरा माजरा

    follow google newsfollow whatsapp