दिग्विजय सिंह की संगत कर रहे हैं जहर तो आएगा… नरोत्तम मिश्रा ने अरुण यादव पर साधा निशाना

MP Political News:  गुरूवार को पूर्व पीसीसी चीफ और केंद्रीय मंत्री अरूण यादव के पीएम मोदी के पिता पर दिए गए बयान पर पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने समेत कई बीजेपी नेताओं के बयान अब सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान […]

Digvijay Singh is in the company of poison will come... Narottam Mishra targeted Arun Yadav

Digvijay Singh is in the company of poison will come... Narottam Mishra targeted Arun Yadav

follow google news

MP Political News:  गुरूवार को पूर्व पीसीसी चीफ और केंद्रीय मंत्री अरूण यादव के पीएम मोदी के पिता पर दिए गए बयान पर पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने समेत कई बीजेपी नेताओं के बयान अब सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुये लिखा कि वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही “कांग्रेसी कल्चर”, इनकी मोहब्बत की दुकान है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा कि “मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं. कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है. अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है, आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है. अरुण जी आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी.”

संगत का असर हो रहा हे अरूण यादव पर- नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार कतरे हुये कहा कि आज ‘सुभाष यादव जी की आत्मा जार जार हो रही होगी, संस्कार में कहीं कमी रह गयी. कुछ संगत्त का भी असर हुआ है. आजकल दिग्विजय सिंह की सांगत कर रहे हो आप, ज़हर तो आएगा ही. कमलनाथ जी ने आपको हाशिये पर ला दिया, तो आप खिसिया रहे हो, निंदनीय कृत्य है आपका कोई मौत का सौदागर बोलता है कोई कुछ और यह सब इटालियन भाषा है, यह इटली के वंशज हैं इसलिए जैसा कांग्रेस की संस्कृति है वैसा बोल रहे हैं.

सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश- वीडी शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं और आलाकमान पर तीखा हमला करते हुये लिखा कि प्रधानमंत्री श्री जी की वैश्विक लोकप्रियता से बौखलाये कांग्रेसी आये दिन सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अपनी भाषाई मर्यादा को तोड़ रहे हैं. कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री जी और उनके परिवार के खिलाफ लगातार अमर्यादित टिप्पणी करना उनकी ओछी सोच का प्रमाण है. इस बार अरुण यादव ने अपनी भाषाई मर्यादा का उल्लंघन कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिवंगत पूज्य पिताजी के बारे में टिप्पणी की है. देश के प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर कांग्रेसियों की ये निंदनीय टिप्पणियां गांधी परिवार के इशारों पर हो रही है, इसीलिए गांधी परिवार मौन है. कांग्रेस नेता ये अच्छी तरह समझ लें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लगातार दो बार ऐतिहासिक बहुमत देने वाली देश की जनता इस अपमान का बदला वोट की चोट से जरूर लेगी. अपनी शर्मनाक टिप्पणी के लिए अरुण यादव समेत कमलनाथ और राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए.”

अरूण यादव का वेा बयान जिसके बाद हुआ पलटवार का सिलसिला
बीते दिन अरुण यादव ने बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी आ जाएं या उनके पिताजी आ जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बदलाव की बयार है.

ये भी पढ़ें: BJP को बड़ा झटका: सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह ने ली कांग्रेस की सदस्यता, काफिला देख मची खलबली

नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय सिंह पर तंज
कितनी मासूमियत से यह बात कही है और क्या परिभाषा दी है, यह कभी पीएफआई, सिमी को समझाया है क्या दिग्विजय सिंह ने, सनातन का अपमान करना दिग्विजय सिंह की आदत बन गई है, कमलनाथ और प्रियंका से सवाल पूछना चाहता हूं, संतों के बारे में दिग्विजय सिंह ने जो कहा है, उसका वह समर्थन करते हैं या फिर विरोध अगर विरोध करते हैं तो कार्रवाई करना चाहिए.

दमोह घटना पर कमलनाथ द्वारा सवाल उठाने पर
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह मामले पर कहा कि  “कमलनाथ ने कभी हिजाब पर बात नहीं की, अब कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.
कमलनाथ द्वारा हेलीकॉप्टर की बात कहने पर उम्र हावी हो रही है, तीर निशाने पर लगा, बहनों के खाते में पैसा गया तो कमलनाथ खिसया गए हैं. अच्छा है हेलीकॉप्टर ही कहा, मिराज भी बोल सकते थे.

हर यात्रा टांय-टांय फिस- नरोत्तम
कमलनाथ यात्रा पर तंज कसते हुये नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि “पहले जन संदेश यात्रा फिर तिरंगा यात्रा की, जितनी भी यात्रा निकलेंगी सभी टाय टाय फिस हैं, आज के बाद कल यह यात्रा नजर नहीं आएगी. कांग्रेस के पास पहले से ही प्रत्याशी नहीं हैं तो गठबंधन तो करना ही पड़ेगा. तभी तो चुनावी मैदान में उतर पाएगी”

ये भी पढ़ें: ‘मोदी के पिता जी भी आ जाएं तो यहां जीत..’ BJP को चैलेंज कर रहे इस कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

    follow google newsfollow whatsapp