MP में पहली बार ड्रोन से दवा की सप्लाई, भोपाल से 45 KM दूर चंद मिनटों में पहुंचाई मेडिसिन

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में पहली बार दवा की सप्लाई ड्राेन की गई. पहली बार ड्रोन से दवा राजधानी भोपाल से 45 किलोमीटर दूर पहुंचाई गई. इस तकनीकी सुविधा को भोपाल एम्स लेकर आ गया है. ड्रोन ट्रायल का सफलता पूर्ण परीक्षण पूरा किया है. प्रदेश में इस तकनीक को लाने का निर्णय एम्स ने लिया है.

Bhopal News, Bhopal AIIMS, Drone Trial Run, Bhopal News Update, Bhopal AIIMS News, भोपाल एम्स, एम्स ड्राेन अभियान, भोपाल न्यूज

Bhopal News, Bhopal AIIMS, Drone Trial Run, Bhopal News Update, Bhopal AIIMS News, भोपाल एम्स, एम्स ड्राेन अभियान, भोपाल न्यूज

follow google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में पहली बार दवा की सप्लाई ड्राेन की गई. पहली बार ड्रोन से दवा राजधानी भोपाल से 45 किलोमीटर दूर पहुंचाई गई. इस तकनीकी सुविधा को भोपाल एम्स लेकर आ गया है. ड्रोन ट्रायल का सफलता पूर्ण परीक्षण पूरा किया है. प्रदेश में इस तकनीक को लाने का निर्णय एम्स ने लिया है. इस पहल के अंतर्गत, रायसेन के गौहरगंज में पहली बार 20 मिनट में ड्रोन के जरिए जीवन रक्षक दवाईयों की सफलता पूर्वक सप्लाई की गई है.

दरअसल ड्रोन के माध्यम से दवाइयों को पहुंचाने के लिए एक विशेष प्रक्रिया है. दो लोग ड्रोन के स्थान पर पहुंचकर उसमें दवाइयों को लोड करते हैं, और इसे विभिन्न स्थानों में ड्रॉप करते हैं. इस काम को सुरक्षित तरीके से बिना किसी परेशानी के किया जाता है. ड्रोन का सही से उपयोग करने के लिए ऑपरेटर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इन ऑपरेटर्स को दिल्ली से 10 दिनों की ट्रेनिंग के बाद इस काम के लिए तैयार किया गया है.

पूरा हो गया ड्रोन का परीक्षण

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ.अजय सिंह के नेतृत्व में पहला सफल ड्रोन परीक्षण मंगलवार को पूर्ण किया. पहले ट्रायल में ड्रोन के जरिए एम्स भोपाल से गौहरगंज पीएचसी तक सिर्फ 20 मिनट में जीवन रक्षक दवाओं की डिलीवरी की गई. इसके बाद यह ड्रोन वहां से मरीज का ब्लड सैंपल लेकर भी आया. डॉ. सिंह ने कहा कि ट्राइबल आबादी तक आसानी से व जल्द चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिए एम्स यह सुविधा शुरू करेगा. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है.

ये भी पढ़िए: किसानों ने लहसुन के खेतों में क्यों लगा दिए CCTV कैमरे? हैरान करने वाली है वजह

खुद अजय सिंह ड्रोन को करते रहे ट्रैक

मंगलवार को दोपहर 12:30 के करीब एम्स भोपाल से ड्रोन ने उड़ान भरी. इसके बाद करीब 1:45 पर यह गौहरगंज पीएचसी से वापस एम्स लौट आया. इस पूरी प्रक्रिया को एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने मॉनिटर किया. वे लगातार लैपटॉप के माध्यम से जीपीएस लोकेशन के जरिए ड्रोन को ट्रैक कर रहे थे. ड्रोन का संचालन करने वाली टीम ने बताया कि यह ड्रोन एक बार में 100 किमी की दूरी तय कर सकता है. साथ ही 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकता है.

एम्स में इस ड्रोन में मेडिकल सामान लोड व निकालने के लिए स्पेशल स्टाफ रखा गया है, जिसमें ड्रोन दीदी और पायलट शामिल है. इस ड्रोन या मानव रहित हवाई वाहन को पैकेज डिलीवरी के लिए उपयोग किया जा सकता है. इनके जरिए मेडिकल सप्लाई चेन विकसित करने में मदद मिलेगी. प्रदेश में यह नई सुविधा शुरू करने वाला एम्स भोपाल अकेला संस्थान होगा और दूरदराज के इलाकों में इससे दवाईयां पहुंचाने में मदद मिलेगी.

    follow google newsfollow whatsapp