अब से कुछ देर में मध्य प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खाते में पहुंचेंगे 1-1 हजार रुपए

रवीशपाल सिंह

• 06:39 AM • 10 Jun 2023

Bhopal News:  मध्यप्रदेश में आज लाड़ली बहिना योजना की राशि प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खातें में सिंगल क्लिक के माध्यम से रिलीज की जाएगी. ये पूरा कार्यक्रम जबलपुर में आयेाजित किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां जारों शोरों पर हैं. इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मिलने […]

From now on, 1-1 thousand rupees will reach the account of 1.25 crore women of Madhya Pradesh

From now on, 1-1 thousand rupees will reach the account of 1.25 crore women of Madhya Pradesh

follow google news

Bhopal News:  मध्यप्रदेश में आज लाड़ली बहिना योजना की राशि प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खातें में सिंगल क्लिक के माध्यम से रिलीज की जाएगी. ये पूरा कार्यक्रम जबलपुर में आयेाजित किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां जारों शोरों पर हैं. इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मिलने पहुंचे और इस योजना की शुरूआत को लेकर आर्शीवाद भी लिया.

इस मुलाकात के दौरा शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को शाॅल श्रीफल भेंट कर आर्शीवाद भी लिया, वहीं उमा भारती ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “ सबसे पहली लाडली बहना मैं” शिवराज आज से प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू कर रहे हैं. जिसमें क़रीब सवा करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने एक हज़ार रुपये मिलेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया वीडियो संदेश जारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाम के इस कार्यक्रम से पहले सुबह-सुबह अपनी लाडली बहनों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि ‘आज मैं आपके खातों में एक हजार रूपये डालूंगा. ये केवल एक हजार रूपया नहीं है. आपके बेहतर भविष्य के लिए हैं. आज शाम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम में जरूर शामिल हों, हम आपसे बात करेगें.

ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना की पात्रों के खातों में आ गए पैसे, आपके खाते में आए या नहीं? जानें पूरा मामला

प्रदेश अध्यक्ष बोले- आज का दिन दीवाली से कम नहीं
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा आज लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख महिलाओ के खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि की पहली किस्त डालने जा रही है. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन दिवाली जैसा बताया है. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है.

चुनावी साल में कितना कारगर होगी ये योजना
पिछले विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था, और महाकौशल क्षेत्र में भाजपा की हालत खासी खराब दिखाई दी थी. इसी को ध्यान में रखते हुये चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मास्टरस्ट्रोक मानी जाने वाली इस योजना की शुरूआत संस्कारधानी जबलपुर से हाेने जा रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो ये एक तरीके से महाकौशल विजय की तैयारीयों केा लेकर ही आयोजन किया जा रहा है.

सीएम शिवराज ने की उत्सव मनाने की बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी लाड़ली बहनों से आग्रह किया है, कि 10 जून को जब सभी के खातों में राशि डाली जाए तो वे उत्सव जरूर मनाएं, जिसमें वे अपने घर पर दीपका जलाकर जश्न मनाएं, इन योजनाओं में से अनूठी ‘लाडली बहना योजना’ से बहनों में आत्म-निर्भरता आएगी.

ये भी पढ़ें: Shivraj सरकार का महिलाओं को सबसे बड़ा तोहफा, क्या ये चुनाव की दिशा बदल देगा ?

    follow google newsfollow whatsapp