Gwalior News: विमानन उद्योग में संभावना एवं निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से ग्वालियर में बी-20 के तहत इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस आयोजित होने जा रही है. दो दिवसीय कांफ्रेंस शुक्रवार सुबह 10.15 बजे से होटल रेडिसन में आयोजित होगी. कांफ्रेंस में केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. कॉन्फ्रेंस में G-20 देशों के प्रतिनिधि एवं 35 से अधिक उद्योगपति सहित लगभग 250 प्रतिभागी होंगे शामिल होगें.
ADVERTISEMENT
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज 1 सितम्बर को सुबह 10.15 बजे इस कॉन्फ्रेंस का उदघाटन किया. B20 इंटरनॅशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा नागर विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है. एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी भाग लेंगे.
35 से ज़्यादा उद्योगपति शामिल
भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के सचिव चंचल कुमार एयरोस्पेस कॉन्फ़्रेंस के उद्घाटन सत्र में मौजूद रहें. कांफ्रेंस में 35 से ज़्यादा उद्योगपति, नीति विशेषज्ञ एवं G20 देशों के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही मुख्य विषयों पर परिचर्चा करेंगे. साथ ही देश विदेश से 250 से ज़्यादा प्रतिभागी कांफ्रेंस में सम्मिलित किए जाएंगे.
महिलाओं के लिए विशेष सत्र का आयेाजन
कांफ्रेंस के पहले दिन उड्डयन क्षेत्र में नवाचार, सशक्त उत्पादन एवं इस क्षेत्र में महिलाओं की प्रतिभागिता एवं एयरोस्पेस में आधुनिक तकनीकों की आवयश्यकता पर परिचर्चा की जाएगी, साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न सत्र आयोजित किए जायेगें. यह समारोह ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत एयरस्पेस क्षेत्र में उत्पादन, प्रतिरोधकता और प्रतिस्पर्धा में वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
विशेष रूप से विनिर्माण क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, “वुमन इन एविएशन” पर एक फायरसाइड चैट आयोजित की जाएगी. सीआईआई की एयरोस्पेस नेशनल कमेटी के अध्यक्ष और बोइंग इंडिया के प्रमुख सलिल गुप्ते सत्र के दौरान सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन सिविल एविएशन की सह-अध्यक्ष और ब्लू डार्ट एविएशन के प्रबंध निदेशक श्रीमती तुलसी मीरचंदानी के साथ बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP के इस शहर में बनी दुनिया की सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
ADVERTISEMENT