भोपाल के कमलापति से ज्यादा अल्ट्रा मॉडर्न होगा इंदौर रेलवे स्टेशन, जानिए खासियतें

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

22 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 22 2024 11:59 AM)

Indore Railway Station Redevelopment: उम्मीदों के शहर इंदौर के रेलवे स्टेशन की पहली झलक सामने आ गई है. ये नया स्टेशन हर मायने में अत्याधुनिक एवं भव्य होगा. नए रेलवे स्टेशन का बिल्ट अप एरिया 4.56 लाख स्क्वायर फ़ीट होगा. वर्तमान स्टेशन का बिल्टअप एरिया सिर्फ 50,000 स्क्वायर फ़ीट है.

Indore Railway Station, First Phase, Redevelopment Plan, Bhopal Kamalapati Station, Indore Station will be ultra modern, PM Modi, foundation stone to be laid on 26th February, Highlights, MP News, Indore Newsइंदौर रेलवे

Indore Railway Station, First Phase, Redevelopment Plan, Bhopal Kamalapati Station, Indore Station will be ultra modern, PM Modi, foundation stone to be laid on 26th February, Highlights, MP News, Indore Newsइंदौर रेलवे

follow google news

Indore Railway Station Redevelopment: उम्मीदों के शहर इंदौर के रेलवे स्टेशन की पहली झलक सामने आ गई है. ये नया स्टेशन हर मायने में अत्याधुनिक एवं भव्य होगा. नए रेलवे स्टेशन का बिल्ट अप एरिया 4.56 लाख स्क्वायर फ़ीट होगा. वर्तमान स्टेशन का बिल्टअप एरिया सिर्फ 50,000 स्क्वायर फ़ीट है. बताया जा रहा है कि ये स्टेशन भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से भी अल्ट्रा मॉडर्न होगा. दो चरणों में निर्मित होने वाले इंदौर रेलवे स्टेशन पर 950 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इसकी आधारशिला रखेंगे.

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि नया स्टेशन इंदौर की 50 साल की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा और नई बिल्डिंग 7 मंजिला होगी. सांसद लालवानी ने बताया कि पहले चरण में 495 करोड़ रु खर्च होंगे और साल 2027 में स्टेशन ऑपरेशनल होगा. इसका लक्ष्य है कि उज्जैन सिंहस्थ के पहले इसका निर्माण पूरा हो जाए.

फोटो-

50 हजार स्क्वायर फीट पर होगा नया स्टेशन

इंदौर रेलवे स्टेशन की पुरानी इमारत के स्थान पर सात मंजिला आधुनिक इमारत आकार लेगी. नए रेलवे स्टेशन का बिल्ट अप एरिया 4.56 लाख स्क्वायर फीट होगा. वर्तमान स्टेशन का बिल्टअप एरिया सिर्फ 50 हजार वर्गफीट है. लालवानी ने बताया कि नया स्टेशन सर्वसुविधायुक्त होगा और 26 लिफ्ट तथा 17 एस्केलेटर होंगे. इंदौर स्‍टेशन से स्‍काय वॉक और मेट्रो स्‍टेशन को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: पटवारी परीक्षा को लेकर इंदौर में अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन, मनाने पहुंचे अफसरों को लौटाया बैरंग
फोटो-

इंदौर स्टेशन को पूरी तरह से जमींदोज करेंगे

बता दें कि रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत इंदौर स्टेशन का हर हिस्सा पूरी तरह तोड़ा जाएगा. इसके बाद नए सिरे से नई आधुनिक बिल्डिंग बनाने का काम होगा. बताया जा रहा है कि इंदौर स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम स्टेशन को चालू रखते हुए किया जाएगा, तो न केवल यात्रियों को तकलीफ होगी, बल्कि निर्माण कार्य में तेजी नहीं होने से काम धीमा हो सकता है. जिसमें शुरुआत में कुछ प्लेटफॉर्म जरूर चालू रखे जाएंगे, लेकिन जैसे-जैसे काम बढ़ेगा, मुख्य स्टेशन के प्लेटफॉर्म को बंद किया जाएगा.

मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा

साल 2027 तक स्टेशन का निर्माण कर संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इंदौर रेलवे स्टेशन से स्काय वाक और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा. स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, रूफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र की जल निकासी की व्यवस्था और वाई-फाई आदि की सुविधाएं उपलब्ध होगी. इंदौर स्‍टेशन से स्‍काय वॉक और मेट्रो स्‍टेशन को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp