Jabalpur News: हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के अंतर्गत एमपी के जबलपुर (Jabalpur) में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसकी खासियत यह थी कि यह नर्मदा नदी की उफनती लहरों के बीच निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में सैकड़ो लोगों ने उफनती नदी में 10 किलोमीटर तक तैरकर तिरंगा यात्रा पूरी की. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्वारीघाट (Gwarighat) से तिलवाराघाट (Tilwaraghat) तक जाने वाली इस यात्रा का मकसद देश की अखंडता के धागे में पिरोकर युवाओं में देश भक्ति की भावना पैदा करना है.
ADVERTISEMENT
दरअसल हाथो में तिरंगा लेकर निकाली गई यह यात्रा अपने आप में अनोखी थी. इस अखंड भारत यात्रा (Akhand Bharat Yatra) में लोगो ने उफनाती नर्मदा नदी (Narmada River) में हाथो में तिरंगा लेकर 10 किलो मीटर की यात्रा तैरते हुए तय की. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों में देश भक्ति के जज्बे को उफनाती नर्मदा की लहरे भी नहीं रोक पाई. बिना किसी की परवाह करते हुए 2.5 साल से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग ने तिरंगा लेकर तैरते हुए यात्रा तय की.
आयेाजक बोले एक दिन सिंध नदी में भी निकालेगे ऐसी ही यात्रा
स्वतंत्रता दिवस (independence day 2023) के मौके पर ग्वारीघाट से तिलवाराघाट तक जाने वाली इस यात्रा का मकसद देश की अखंडता के धागे में पिरोकर युवाओं में देश भक्ति की भावना पैदा करना है. यात्रा में शामिल होने आए लोगो का कहना है एक दिन POK भारत का अभिन्न अंग बनेगा. वहीं पाकिस्तान के हिस्से में बहने वाली सिंध नदी में भी नर्मदा नदी की तरह तिरंगा यात्रा एक दिन जरूर निकालेगें.
पहले महज 15 लोगों से शुरू की थी यात्रा
आयोजन संजय यादव ने बताया कि 15 साल पहले महज चंद लोगो द्वारा शुरू हुई इस अखंड भारत यात्रा का कारंवा साल दर साल बढ़ते जा रहा है. नर्मदा में उफान मारती लहरों के बावजूद खतरे की चिंता किए बगैर सभी ने अखण्ड भारत यात्रा मे शामिल होकर अपनी देश भक्ति का परिचय दिया है. ये कारवां ऐसे ही बढ़ता रहेगा और हर युवाओं में देश भक्ति का जज्बा पैदा करता रहेगा.
ये भी पढ़ें: सावन के छटवें सोमवार पर रात ढाई बजे खुले बाबा महाकाल के पट, उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब
ADVERTISEMENT