PM मोदी और जेपी नड्‌डा पर कमलनाथ का पलटवार, बोले, ‘CM शिवराज से क्यों नहीं लेते ये रिपोर्ट’

Mp News:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज चंद महीने ही बाकी हैं. ऐसे में पार्टियों की तरफ से प्रचार का चुनावी संघनाद हो चुका है. आज जहां शहडोल में आदिवासी समुदाय के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभा को संबाेधित करेंगे तो उसके ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज चुनावी कैंपेन का पोस्टर […]

Kamal Nath MP News MP Election Shivraj Singh Chouhan BJP Congress Aashirvad Yatra Bhopal MP Election MP Election 2023 MP Elections 2023 MP Assembly Election 2023 MP

Kamal Nath MP News MP Election Shivraj Singh Chouhan BJP Congress Aashirvad Yatra Bhopal MP Election MP Election 2023 MP Elections 2023 MP Assembly Election 2023 MP

follow google news

Mp News:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज चंद महीने ही बाकी हैं. ऐसे में पार्टियों की तरफ से प्रचार का चुनावी संघनाद हो चुका है. आज जहां शहडोल में आदिवासी समुदाय के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभा को संबाेधित करेंगे तो उसके ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज चुनावी कैंपेन का पोस्टर जारी कर दिया है. कमलनाथ ने आज पीसीसी में कैंपेन के ऑफिशियल पोस्टर को जारी किया. पोस्टर में लिखा है कि “खुशहाली लाने वाली है कांग्रेस आने वाली है”.

जबलपुर से प्रियंका गांधी के चुनावी प्रचार के शंखनाद के बाद प्रदेश में अब कांग्रेस पूरी तरह चुनावी तैयारियों में जुट गई है. आज पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस ने अपने चुनावी कैंपेन का पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिसे जल्द ही प्रदेश में सभी शहरों में लगाया और वितरित किया जाएगा. जिस पर टैग लाइन लिखी है “खुशहाली लाने वाली कांग्रेस है”

बीजेपी मुझ पर झूठे आरोप लगा रही- कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि  “आज वो कहते है कि कमलनाथ भ्रष्ट है, एक सबूत दिखा दे, सरकार आपकी है कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. कल जेपी नड्डा ने कहा कि हमने पीएम आवास लौटा दिए, एक दम झूठ है. कहते है हमने भावांतर योजना बंद कर दी, वो बताए अभी एमपी में क्या यह योजना चल रही है”.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी आज देंगे आदिवासी राजनीति को नई दिशा, मध्यप्रदेश के शहडोल में चलेंगे ये बड़ा दांव

प्रधानमंत्री मोदी को सीएम से आदिवासी अत्याचार पर रिपोर्ट लेनी चाहिए-कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर सवाल उठाते हुये कहा कि  “आज पीएम आ रहे है वह सीएम से पूछे आदिवासी अत्याचार में एमपी नंबर एक क्यों है, उनकी इतनी हालत खराब क्यों है. सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासियों पर कहीं हो रहे हैं तो वो मध्यप्रदेश में हो रहे हैं. इसका जवाब पीएम मोदी को मुख्यमंत्री जी से लेना चाहिए. ये खुद तो झूठ बोलते है अब केंद्रीय नेतृत्व से झूठ बुलवाने का काम कर रहे है.

आदिवासी पर बीजेपी के फोकस करने पर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज शहडोल में होने वाली सभा को लेकर कहा कि “कितना भी फोकस कर ले लेकिन कोई फायदा नही होगा. जितने अपराध सामने आते है वह महज बीस फीसदी है,असली सच तो सामने आ ही नही पाता है”.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी आज देंगे आदिवासी राजनीति को नई दिशा, मध्यप्रदेश के शहडोल में चलेंगे ये बड़ा दांव

    follow google newsfollow whatsapp