Khargone News: देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azaadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा लहराए जा रहा है. आमजन में अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाने का उत्साह इतना है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घरों पर तिरंगा लगा रहे हैं, तिरंगा रैलियां निकाली जा रही है. वही प्रदेशभर में पुलिस भी तिरंगा रैली निकाल रही है. प्रदेश के खरगोन (khargone) में पर्यटन नगर महेश्वर (Maheshwar) में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अनोखी तिरंगा यात्रा निकाली गई. यहां नावों पर सवार होकर पुलिस जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली है. इस दौरान जिसने भी यह नजारा देखा वह खुश हो गया.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक खरगोन (khargone) जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर पर्यटन और ऐतिहासिक नगर महेश्वर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नर्मदा नदी में नाव पर सवार होकर पुलिस जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली. थाना परिसर से नर्मदा तट तक नियमों का पालन करते हुए अनुशासन के रूप में तिरंगा यात्रा निकाली गई.
पुलिस प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा
इस तिरंगा यात्रा के दौरान थाना प्रभारी पंकज तिवारी के मार्गदर्शन में नियमों का पालन करते हुए थाना परिसर से बाइक के माध्यम से हाथों में तिरंगा लिए धामनोद रोड़, विजय स्तंभ, एमजी रोड, शीतला माता चौराहा, बाजार चौक से नर्मदा मार्ग होते हुए नर्मदा तट पर पहुंची. अहिल्या घाट के सामने स्थित नावड़ातोड़ी घाट से अहिल्या घाट तक पुलिस जवानों द्वारा नावों में सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसके बाद ऐतिहासिक किला परिसर पर भी तिरंगा फहराया गया.
एक तिरंगा यात्रा ऐसी भी
हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के अंतर्गत एमपी के जबलपुर (Jabalpur) में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसकी खासियत यह थी कि यह नर्मदा नदी की उफनती लहरों के बीच निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में सैकड़ो लोगों ने उफनती नदी में 10 किलोमीटर तक तैरकर तिरंगा यात्रा पूरी की. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्वारीघाट (Gwarighat) से तिलवाराघाट (Tilwaraghat) तक जाने वाली इस यात्रा का मकसद देश की अखंडता के धागे में पिरोकर युवाओं में देश भक्ति की भावना पैदा करना है.
ये भी पढ़ें: नर्मदा की उफनती लहरों पर निकली अनोखी तिरंगा यात्रा, 200 तैराकों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
ADVERTISEMENT