नए साल में कूनो से आई खुशखबरी, अब हुआ ये बड़ा काम; जिससे पर्यटकों की हो गई बल्ले-बल्ले

खेमराज दुबे

31 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 31 2023 9:11 AM)

Kuno National Park: नए साल पर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों को बड़ी खुशखबरी दी है, करीब डेढ़ साल बाद कूनो नेशनल पार्क का मुख्य गेट टिकटोली भी आज यानि 31 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. प्रोजेक्ट चीता शुरू होने के बाद से ही ये गेट बंद था, क्योंकि चीतों का बाड़ा इसी गेट के क्षेत्र में है.

kuno national park, mp news, madhya pradesh news, new year 2024, kuno cheetah safari, mp news, breaking news

kuno national park, mp news, madhya pradesh news, new year 2024, kuno cheetah safari, mp news, breaking news

follow google news

Kuno National Park: नए साल पर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों को बड़ी खुशखबरी दी है, करीब डेढ़ साल बाद कूनो नेशनल पार्क का मुख्य गेट टिकटोली भी आज यानि 31 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. प्रोजेक्ट चीता शुरू होने के बाद से ही ये गेट बंद था, क्योंकि चीतों का बाड़ा इसी गेट के क्षेत्र में है. यह गेट खुल जाने के बाद अब पर्यटक कूनो नेशनल पार्क को ठीक तरीके से घूम सकेंगे और विदेशी सरजमीं से लाकर यहां बसाए गए चीतों का भी बेहद करीब से दीदार कर सकेंगे. इसके साथ ही टिकटोली इलाके के वन्यजीव, नदी, झरने और आकर्षक नजारों का लुफ्त उठा सकेंगे.

बता दें कि कूनो में सुरक्षा कारणों से मुख्य गेट को अब तक बंद रखा गया था, दरअसल खुले बाड़े में छोड़े गए चीते बार-बार बाहर चले जाते थे और चीतों की फाइटिंग भी होती थी, ऐसे में कूनो के गेट बंद रखना पड़ रहा था.

सुरक्षा की वजह से बंद किया गया था कूनो का मुख्य गेट

चीतों की शिफ्टिंग से पहले उनकी सुरक्षा से जुड़े कारणों के चलते कूनो नेशनल पार्क के मुख्य टिकटोली गेट को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. इस वजह से कूनों की सैर पर जाने वाले पर्यटकों को अभी तक श्योपुर से करीब 170 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा था. इसके बाद वे शिवपुरी जिले की सीमा से सटे अहेरा गेट या इतनी ही दूरी के अगरा इलाके के पीपलवाबड़ी गेट से कूनो आते थे.

लेकिन, अब टिकटोली के मेन गेट को खोल दिए जाने के बाद पर्यटकों को केवल 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा. इस गेट से प्रवेश मिलने के बाद पर्यटक चीतों के लिए बनाए गए बड़े और क्वारंटाइन बाड़ों के बिल्कुल नजदीक तक जा सकेंगे,वे उन्हें बारीकी से देख सकेंगे.

ये भी पढ़िए: कूनो चीता सफारी फांदकर राजस्थान पहुंच गया अग्नि, फिर ऐसे लौटा घर, अब मिलेगी सजा!

नए साल पर खोला गया मुख्य गेट, ये रहेगी टाइमिंग

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ थिरुकुलार आर ने आजतक को फोन कॉल पर बताया कि आज 31 दिसंबर से कूनो का टिकटोली गेट पर्यटन के लिये खोल दिया गया है. पर्यटक टिकटोली गेट से प्रवेश कर सकेंगे. पर्यटन के लिए इस गेट पर प्रवेश पत्र सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच प्राप्त किए जा सकेंगे. प्रात: कालीन प्रवेश पत्र 11.30 बजे तक वैध होंगे। शाम के भ्रमण के लिए प्रवेश पत्र 3 बजे से 4 बजे के मध्य प्राप्त किए जा सकेंगे जो कि शाम 6 तक वैध होंगे। प्रत्येक बुधवार को सांयकाल अवकाश रहेगा.

दो चीता खुले जंगल में छोड़े

यहां बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 14 वयस्क और एक शावक चीता मौजूद है. इनमें 7 नर चीते गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक शामिल हैं, जबकि 7 मादा चीता में आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा शामिल है. इनमें से अभी केवल दो चीता ही खुले जंगल में मौजूद है, जो भृमण के लिए आने वाले पर्यटकों को दिख सकते है. जबकि शेष सभी चीते अभी बड़े बाड़े में ही रखे गए है.

    follow google newsfollow whatsapp