Mp News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रीतम लोधी के बीच अब दूरियां मिट गई है. बीजेपी नेता प्रीतम लोधी गुरुवार को अचानक बागेश्वर धाम पहुंचे और यहां पर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रीतम लोधी को हृदय से लगाकर पुराने सारे गिले-शिकवे दूर कर उन्हें आशीर्वाद दिया. अब इस मुलाकात के बाद दो धड़े बंटे हुए हैं. एक जो इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात बता रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर प्रीतम लोधी पर लोग तंज कस रहे हैं कि अब कहां गया आपका ओबीसी प्रेम, और ओबीसी भाईचारा जब बापस वहीं जाना था तो इनका नाटक नोटंकी क्यों किया.
ADVERTISEMENT
दरअसल शिवपुरी जिले में ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रीतम लोधी के पार्टी से निष्कासन के बाद से वे सुर्खियों में बने हुए थे. कभी चंबल में शस्त्रों के प्रदर्शन को लेकर तो सागर में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को मसल देने की टिप्पणियां कहीं सुर्खियां तो कहीं विरोध बन रही थी. उनका ये विरोध प्रदेश में ओबीसी बनाम ब्राह्मण बनता गया. प्रीतम आए दिन बड़ी बड़ी रैलियों को संबोधित कर सीधे ब्राह्मण समाज और धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ खुले मंच से बयानबाजी कर रहे थे.
प्रीतम और धीरेंद्र शास्त्री की मुलाकात
प्रीतम लोधी ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ करीब आधे घंटे तक मुलाकात की. उन्होंने अपने पुराने विवादों पर क्षमा भी मांगी है. ये वहीं प्रीतम लोधी हैं जिन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के लिए पाखंडी और पैसे वालों के यहां कथा करने के आरोप लगाए थे. वहीं जब से प्रीतम की बीजेपी में घर वापसी हुई है तभी से उनसे सुर ब्राह्मणों और धीरेंद्र शास्त्री के लिए बदल गए. बीजेपी ज्वाइंन करने बाद ही उन्होनें जल्द बागेश्वर धाम जाने की बात भी कहीं थी.
ये भी पढ़ें: सिंधिया जहां से हारे थे चुनाव, वहीं बागेश्वर बाबा ने उनके कान में फूंक दिया ये मंत्र
धीरेंद्र शास्त्री की फेसबुक वॉल पर हुआ मुलाकात का उल्लेख
कहते है संत ह्रदय निर्मल और सरल होता है. हमारे सरकार मां गंगा की तरह है कोई कुछ भी कहे वो किसी को कुछ नहीं कहते. उसकी गंदगी अच्छाई सब समा लेते है. ये है मध्यप्रदेश के श्री प्रीतम लोधी जी. इन्होंने पूज्य सरकार के प्रति ना जाने क्या क्या बोला कहा. लेकिन हमारे हिंदू हृदय सम्राट पूज्य सरकार ने कभी एक शब्द कुछ नहीं बोला. आज बाला जी ने ऐसी कृपा की वो शरणागत हो गए पूज्य सरकार के श्री चरणो में. प्रीतम जी ने बाला जी का आशीर्वाद लिया साथ में पूज्य सरकार का भी आशीर्वाद लिया,पूज्य सरकार ने ह्रदय से लगाकर पुराने सारे गिले-शिकवे दूर कर निर्मल मन से उन्हें आशीर्वाद दिया.
बीजेपी के बाद थामा था ओबीसी महासभा का दामन
बीजेपी से निष्कासन के बाद पहले तो प्रीतम लोधी ने ओबीसी महासभा का दामन थामा था. वे ओबीसी महासभा के बैनर तले आए दिन बड़ी रैलियों को संबोधित कर ब्राह्मण समाज और धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बोल रहे थे. प्रीतम की इन रैलियों लाखों में लोग एकत्रित होने लगे. रैलियों में बड़ती भीड़ भाजपा के लिए चिंता का विषय बनती जा रही थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि प्रीतम आने वाले समय में कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं. क्योंकि उस समय तक बीजेपी में वापसी के कोई चांस खुद प्रीतम को नजर नहीं आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के सामने दंडवत नहीं हुए सिंधिया तो सोशल मीडिया पर हुए ट्रॉल
इस तरह से हुई थी दोनों के बीच बयानबाजी
बागेश्वर महाराज ने प्रीतम लोधी की ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा था कि अगर प्रीतम सिंह लोधी उनके सामने आ जाएं वे उन्हें मसल देंगे. लोधी ने बागेश्वर महाराज के इसी बयान का जवाब दिया था. लोधी ने कहा कि वे कोई अंगूर नहीं हैं. जिसे कोई भी उसे मसल दे. वे किसी दबाव में आने वाले भी नहीं हैं. धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें इतनी हिम्मत नहीं है, जो मेरे सामने आ जाएं. अगर आ भी गए तो डर के मारे उनका पजामा गीला हो जाएगा.
बदले हुए राजनीतिक समीकरणों ने कराया मिलाप
मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. इसी के चलते बीजेपी कोई भी जोखिम लेना नहीं चाहती है. प्रीतम के निष्काशन से पार्टी को ओबीसी बोट बैंक का घाटा हो सकता था. बस इसीलिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ही प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी कराई और इन्हीं की मध्यसता से धीरेंद्र शास्त्री और प्रीतम लोधी की मुलाकात संभव हो सकी है. अब आने वाले चुनाव में प्रीतम और बागेश्वर धाम के महंत बीजेपी की कितनी मदद कर पाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल प्रीतम के बदले तेवर राजनीतिक गलियाराें में चर्चा का विषय बने हुये हैं.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा के मंच पर बोल रहे थे सिंधिया, इस बीच एक युवक ने कर दी ये हरकत
ADVERTISEMENT