हिंदुत्व के रंग में रंगी नजर आईं प्रियंका गांधी, 101 ब्राह्मणों के साथ नर्मदा पूजन कर किया शंखनाथ

एमपी तक

12 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 12 2023 7:20 AM)

Mp Politics News: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. वे साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने जबलपुर पहुंची हैं. प्रियंका गांधी ने गौरी घाट पहुंचकर पूजा अर्चना की, इसके बाद ताल उद्यान पहुंचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. एयरपोर्ट पर प्रियंका के […]

Priyanka Gandhi was seen in the color of Hindutva, worshiped Narmada with 101 Brahmins and did Shankhnath

Priyanka Gandhi was seen in the color of Hindutva, worshiped Narmada with 101 Brahmins and did Shankhnath

follow google news

Mp Politics News: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. वे साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने जबलपुर पहुंची हैं. प्रियंका गांधी ने गौरी घाट पहुंचकर पूजा अर्चना की, इसके बाद ताल उद्यान पहुंचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. एयरपोर्ट पर प्रियंका के स्वागत के लिए PCC चीफ कमलनाथ समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पहुंचे.

चुनावी साल में प्रियंका गांधी आज जबलपुर में तीन घंटे बिताने वाली हैं. लिहाजा उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चाक चौबंध इतंजाम किए गए हैं. ASP समर वर्मा के मुताबिक विशेष सतर्कता के चलते 200 अफसर और जवान प्रियंका गांधी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

गौरी घाट पहुंचकर की पूजा अर्चना
मां नर्मदा का पूजन करने के बाद अब प्रियंका गांधी जीत का आशीर्वाद लेने के लिए गौरी घाट पहुंची हैं. यहां उन्होने 101 ब्राह्मणों के साथ 20 मिनट तक नर्मदा पूजन किया. गौरीघाट में उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जबलपुर से प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है.

प्रियंका का जबलपुर दौरा
प्रियंका गांधी सोमवार सुबह 10.30 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंची. इसके बाद प्रियंका गांधी ने गौरी घाट पहुंचकर मां नर्मदा का पूजन किया. उन्होंने भंवरताल पार्क में गोंड रानी चरासंगपस दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. प्रियंका कुछ ही देर में शहीद स्मारक पहुंचकर बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद करीब 1.30 बजे प्रियंका गांधी डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, कमलनाथ को बताया ‘चुनावी हिन्दू’

    follow google newsfollow whatsapp