सांची देश की पहली सोलर सिटी घोषित, CM बोले- भगवान बुद्ध की तरह दुनिया का पथ प्रदर्शक बनेगा सांची

राजेश रजक

06 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 6 2023 1:40 PM)

MP News: मध्य प्रदेश का सांची (Sanchi) वैसे तो टूरिज्म के लिए दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन अब ये देश की (Madhya Pradesh) की पहली सोलर सिटी (First Solar City)  बनने जा रहा है. सांची पहली नेट जीरो सोलर सिटी बनेगा. विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थली सांची में सोलर प्लांट का उद्घाटन होने वाला है. बुधवार […]

madhya pradesh news worlds first solar city mp news sanchi news

madhya pradesh news worlds first solar city mp news sanchi news

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश का सांची (Sanchi) वैसे तो टूरिज्म के लिए दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन अब ये देश की (Madhya Pradesh) की पहली सोलर सिटी (First Solar City)  बनने जा रहा है. सांची पहली नेट जीरो सोलर सिटी बनेगा. विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थली सांची में सोलर प्लांट का उद्घाटन होने वाला है. बुधवार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका उद्घाटन कर दिया. अब सांची सोलर एनर्जी से जगमगाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आत्म निर्भर भारत के तहत सांची मध्यप्रदेश की पहली और देश की दूसरी सोलर सिटी बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम आमखेड़े और सांची स्तूप पर बने व्यू पॉइंट से इस सोलर सिटी को निहारा. उसके बाद आमखेड़े में बने मंच से इसका उद्घाटन किया और सांची वासियों को सोलर सिटी की सौगात दी.

 

देश की पहली सोलर सिटी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “ये अत्यंत गौरव का विषय है. देश का पहला शहर है सांची. जो सोलर सिटी घोषित हो रहा है. सोलर सिटी का मतलब हम अपनी ऊर्जा जितनी बिजली की जरूरत है. वह सूरज से ही बनाकर पूरा करेंगे. मैं एक बात आपको बताना चाहता हूं. मेरे बहनों हम जो कोयले से बिजली बनाते हैं. उसके कारण पर्यावरण बिगड़ता है. कोयले की बिजली, पेट्रोल डीजल की बिजली हो, इसके अंधाधुंध इस्तेमाल के कारण प्रकृति पर बड़ा गहरा दुष्प्रभाव पड़ा है. संपूर्ण जगत का और हमारा भी कल्याण इसी में है कि हम कोयला और बाकी परंपरागत साधनों को छोड़कर सूरज से बिजली बनाना शुरू करें.”

सांची बनेगी पहली सोलर सिटी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सांची मध्यप्रदेश की पहली सोलर सिटी बनने जा रहा है. सांची (sanchi) के ग्राम नागोरी की पहाड़ी पर लगे बड़े-बड़े पैनल अब बिजली (Bijli) की सप्लाय करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पहाड़ी पर लगभग 5.5 हेक्टेयर भूमि में सोलर प्लांट लगाया गया है. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 18 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत आई है. करोड़ों की लागत से बने इस सोलर सिटी से 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे सांची शहर तो रोशन होगा ही, लेकिन आसपास के गांवों में भी पर्याप्त मात्रा में बिजली प्राप्त हो सकेगी. वहीं इस सोल प्लांट के लगने से कार्बन के उत्सर्जन में भी कमी आएगी और पैसे की भी बचत होगी.

गुलगांव में भी बनेगा सोलर प्लांट

इस प्रोजेक्ट के DGM नवनीत तिवारी ने बताया कि सांची में 3 मेगावाट बिजली देने बाली सोलर सिटी बनाकर तैयार है. अब सांची के पास के ही ग्राम गुलगांव में भी 5 मेगावाट की बिजली देने का सोलर प्लांट भी बहुत जल्दी बनकर तैयार होने वाला है. दोनों प्लांट की लागत की बात करते है तो लगभग 49 करोड़ की लागत से दोनों प्लांट बनकर तैयार होंगे. सांची का प्लांट 18 करोड़ 75 लाख रुपए से बनकर तैयार हो चुका है.

ये भी पढ़ें: भोपाल, जबलपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश, IMD ने दिया 12 जिलों में बारिश का अलर्ट

    follow google newsfollow whatsapp