PCS ज्योति मौर्य इफेक्ट: परीक्षा दे रही थी पत्नी, परीक्षा हाल में घुसा पति और फाड़ दी कॉपी

प्रमोद भार्गव

25 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 25 2023 4:03 AM)

MP News:  शिवपुरी के छत्रसाल महाविद्यालय में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान एक पति ने अपनी पत्नी की कॉपी फाड़ दी. दरअसल महिला परीक्षा कक्ष में प्रश्नपत्र हल कर रही थी, तभी उसका पति परीक्षा कक्ष में आ धमका. उसने पत्नी की कॉपी छीनी और […]

Husband tore copy of examinee's wife in shivpuri, mp news

Husband tore copy of examinee's wife in shivpuri, mp news

follow google news

MP News:  शिवपुरी के छत्रसाल महाविद्यालय में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान एक पति ने अपनी पत्नी की कॉपी फाड़ दी. दरअसल महिला परीक्षा कक्ष में प्रश्नपत्र हल कर रही थी, तभी उसका पति परीक्षा कक्ष में आ धमका. उसने पत्नी की कॉपी छीनी और फाड़ दी. इस मामले को यूपी के ज्योति मौर्य केस से जोड़कर देखा जा रहा है.

पिछोर में मनमोहन लोधी की पत्नी आरती लोधी परीक्षा दे रही थी. इसी दौरान ये वाकया हुआ. इसके घटना के बाद शिक्षकों ने पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन कोई रिपोर्ट नहीं लिखाई जाने के कारण पुलिस ने कुछ देर बिठाने के बाद उसे वापस छोड़ दिया.

पत्नी पढ़ना चाहती है, लेकिन
ये मामला शनिवार का है. शिवपुरी के पिछौरा के छत्रसाल कॉलेज की ये घटना है. महिला थर्ड ईयर की परीक्षा दे रही थी, इसी दौरान ये वाकया हुआ. जब परीक्षा दे रही महिला की कॉपी फाड़ दी गई तो वह फफक-फफककर रोने लगी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल पति का कहना है कि वह पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता है, जबकि पत्नी पढ़ने की इच्छुक है. इसी वजह से पत्नी मायक से परीक्षा देने के लिए आई थी. इस मामले को उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य केस से जोड़कर देख रहे हैं.

ज्योति मोर्या केस?
उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारी ज्योति मोर्य का मामला चर्चा में चल रहा है. दरअसल ज्योति मोर्या ने शादी के बाद पढ़ाई की और पीसीएस अधिकारी बन गई. ज्योति मोर्य ने पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाए थे कि पत्नी को उसने पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी कराई लेकिन वह शादी के बाद बदल गई और किसी दूसरे युवक के साथ रिलेशनशिप में है.

ये भी पढ़ें: Indore: शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया सेटल हुए पति ने मांगा 25 लाख दहेज, पत्नी ने इंडिया लौटकर दर्ज कराई FIR

    follow google newsfollow whatsapp