भगवान कृष्ण का इलाज करवाने अस्पताल में पहुंची महिला, फिर डॉक्टर ने जो किया, यकीन नहीं होगा

अशोक शर्मा

21 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 21 2023 5:17 AM)

Datia News: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में एक महिला अपने घर में रखे लड्डू गोपाल को अस्पताल लेकर पहुंच गई, और डॉक्टर से इलाज करने की जिद करने लगी. ये बात आपको सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये नजारा दतिया के जिला अस्पताल का था.जब डॉक्टर ने महिला की बात सुनी तो वो हैरान […]

Woman reached hospital for treatment of Lord Krishna, doctors were surprised to hear this

Woman reached hospital for treatment of Lord Krishna, doctors were surprised to hear this

follow google news

Datia News: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में एक महिला अपने घर में रखे लड्डू गोपाल को अस्पताल लेकर पहुंच गई, और डॉक्टर से इलाज करने की जिद करने लगी. ये बात आपको सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये नजारा दतिया के जिला अस्पताल का था.जब डॉक्टर ने महिला की बात सुनी तो वो हैरान तो हुये लेकिन फिर भी उन्होंने महिला की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लड्डू गोपाल का इलाज कर दिया.

दतिया जिला अस्पताल में उस वक्त डॉक्टर हैरान रह गए जब एक महिला लड्डू गोपाल को लेकर अस्पताल पहुंच गई. महिला रात के करीब 11 बजे अस्पताल पहुंची थी, उस वक्त ड्यूटी पर डॉक्टर आशुतोष आर्य मौजूद थे जो इमरजेंसी समझकर महिला के पास पहुंचे. जब महिला से बात की तो उसने बताया कि हमारे लड्डू गोपाल जल गए हैं उनका इलाज कर दीजिए. महिला की बात सुनकर डॉक्टर रह गए.  

डॉक्टर ने महिला की भक्ति के चलते किया इलाज
ड्यूटी डॉक्टर आशुतोष ने जब महिला से भगवान बीमार होने की बात सुनी तो वो खुद हैरान रह गए. महिला बहुत परेशान थी और जिद कर रही थी कि मेरे गोपाल को देख लो, महिला ने बताया कि मैं पड़री ग्राम की संजनी यादव हूँ और हमारे कृष्ण कन्हैया कुछ जल गए हैं बीमार हैं. हालांकि महिला की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भगवान बाल गोपाल का चैकअप किया और महिला को ये भरोसा दिलाया कि चिंता की कोई बात नहीं है बाल गोपाल बिलकुल ठीक हैं. डाॅक्टर की बात सुनकर महिला की राहत मिली, देर रात महिला अपने घर चली गई.

ये भी पढ़ें: आलू की सब्जी को लेकर भिड़ गए ITI कॉलेज के छात्र और प्रिंसिपल, मामला हाथापाई तक पहुंचा

    follow google newsfollow whatsapp