MP में बड़े पैमाने पर होगी प्रशासनिक सर्जरी, जानें कब होंगे दर्जनों IAS-IPS अफसरों के ट्रांसफर

एमपी तक

29 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 29 2023 2:40 PM)

मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी करने की तैयारी मोहन यादव की सरकार कर रही है. दर्जनों की संख्या में आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए जाएंगे. इसे लेकर बड़े पैमाने पर सीएम कार्यालय में सूची तैयार हो रही है.

Ram Mandir Pran Pratistha, Chhattisgarh news, Madhya Pradesh news, school news, college news,holiday on 22 january, mp news, Bhopal MP News, mohan yadav, mp government, madhya pradesh, mohan yadav, cm mohan yadav, मध्य प्रदेश,

Ram Mandir Pran Pratistha, Chhattisgarh news, Madhya Pradesh news, school news, college news,holiday on 22 january, mp news, Bhopal MP News, mohan yadav, mp government, madhya pradesh, mohan yadav, cm mohan yadav, मध्य प्रदेश,

follow google news

Madhya Pradesh Government: मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी करने की तैयारी मोहन यादव की सरकार कर रही है. दर्जनों की संख्या में आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए जाएंगे. इसे लेकर बड़े पैमाने पर सीएम कार्यालय में सूची तैयार हो रही है. बहुत संभावना है कि कैबिनेट मंत्रियों को विभाग मिलते ही मोहन यादव सरकार प्रशासनिक सर्जरी के इस काम को अंजाम देगी.

यह भी पढ़ें...

सूत्र बता रहे हैं कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर,उज्जैन, विदिशा, बैतूल, राजगढ़,बालाघाट,सागर,नर्मदापुरम, शहडोल, सतना, खंडवा, सिंगरौली कटनी, सीधी, नरसिंहपुर, देवास सहित 2 दर्जन से ज्यादा कलेक्टर और आधा दर्जन संभाग आयुक्त बदले जा सकते हैं. ये सारा काम मोहन यादव सरकार को हर हाल में 5 जनवरी तक करना होगा. क्योंकि उसके बाद 6 जनवरी से 8 फरवरी तक मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा और इस दौरान ट्रांसफर नहीं हो सकेंगे.

सूत्रों के अनुसार 30 से ज्यादा सीईओ जिला पंचायत, 10 निगम आयुक्त, 30 से अधिक कलेक्टर, 6 संभाग आयुक्त, दो दर्जन से ज्यादा निगम मंडल के एमडी और दर्जन भर विभाग आयुक्त के साथ ही कई प्रमुख सचिवों के भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसे लेकर सीएम कार्यालय में बड़ी सूची तैयार हो रही है. कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करते ही प्रशासनिक सर्जरी के काम को भी अंजाम दिया जाएगा.

शुक्रवार को आईपीएस अफसरों के किए गए प्रमोशन

सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को कुछ आईपीएस अफसरों के प्रमोशन किए और उनको डीआईजी से प्रमोट करके आईजी पुलिस बना दिया है. हालांकि उनके विभाग नहीं बदले गए हैं. वे जहां पदस्थ हैं, वहीं पर उनको प्रमोट करके तैनात कर दिया गया है. मध्यप्रदेश बैच के 13 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का लाभ सीएम मोहन यादव की सरकार ने दिया है. लंबे समय से इनके प्रमोशन की कार्रवाई अटकी हुई थी. जो अब पूरी हो गई है. इन आईपीएस अफसरों को प्रमोट करके मोहन यादव की सरकार ने आईजी पुलिस बना दिया है.

ये भी पढ़ें- मोहन यादव की सरकार ने इन 13 IPS का किया प्रमोशन, बना दिया आईजी

    follow google newsfollow whatsapp