लाडली बहना योजना के बाद शिवराज सरकार का एक और मास्टर स्ट्रोक, अब किसानों काे दी ये बड़ी सौगात

एमपी तक

13 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 13 2023 12:56 PM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी साल है और शिवराज सरकार महिलाओं के बाद अब किसानों को साधने में जुट गई है. मध्यप्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी सौगात देते हुए किसान सम्मान निधि में बड़ा इजाफा किया है. अब किसानों को हर साल 12 हजार रुपये और महीने में एक […]

mptak
follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी साल है और शिवराज सरकार महिलाओं के बाद अब किसानों को साधने में जुट गई है. मध्यप्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी सौगात देते हुए किसान सम्मान निधि में बड़ा इजाफा किया है. अब किसानों को हर साल 12 हजार रुपये और महीने में एक हजार रुपये मिलेंगे. किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपये की बड़ी बढ़ोत्तरी कर दी है.

राजगढ़ में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ का आयोजन किया गया. यहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘चौथी बार मुख्यमंत्री बना तो मुझे लगा शिवराज अरे तू चौथी बार बना है प्रधानमंत्री जी ₹6000 दे रहे हैं, तू भी 4000 दे दे चौथी बार मुख्यमंत्री बना है तो मैंने भी तय किया 4000 रुपये में भी डालूंगा तो 6000 और 4000 हो गए 10000 रुपये, लेकिन आज एक बात और मैं कह रहा हूं बहनों को तो 1000 मिल गए तो आज किसानों को भी ₹1000 मिलना चाहिए.”

“सुनो मेरे किसान भाइयों प्रधानमंत्री जी दे ही रहे हैं और अब मामा भी ₹6000 देगा. मतलब 6 और 6, 12 मतलब किसानों को 1 हजार रुपए महीना किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जाएगी. अब 10 हजार की जगह 12 हजार रुपए किसानों को मिलेंगे.”

70 लाख किसानों के खातों में डाली 1400 करोड़ की राशि
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” के तहत 70 लाख कृषक परिवारों के खातों में ₹1400 करोड़ से अधिक की राशि भेज दी. इसके साथ ही “मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना” के तहत प्रथम चरण में 8 लाख किसानों का ₹1500 करोड़ का ब्याज माफ किया गया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 44.49 लाख आवेदक कृषकों को ₹2933 करोड़ की दावा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण किया गया.

सीएम ने कहा- लाडली बहनों चिंता मत करना
सीएम शिवराज ने कहा कि  लाडली बहना योजना का पैसा खाते में आया कि नहीं? जिनका रह गया हो चिंता मत करना कल शाम तक 75 लाख बहनों के खाते में पैसा आ गया था और बाकी 50 लाख बहने सोच रही थी हमारा कब आर कएगा? चिंता मत करना, हम कमलनाथ थोड़ी हैं कि कह कर मुकर जाएं। हमने कहा है तो आएगा आज शाम तक या कल सवेरे तक.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने चला मास्टरस्ट्रोक, लाड़ली बहनों के खाते में 1000 डालकर बोले, अभी और दूंगा इतने पैसे

    follow google newsfollow whatsapp