Madhya Pradesh News LIVE: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बाबा बागेश्वर ने राम को लेकर कह दी बड़ी बात

प्रतीक्षा

22 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 23 2024 10:22 AM)

Ram Mandir Pran-Pratishtha LIVE Update: अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार के बाद भगवान राम (Ramlala) आज अपने स्थान पर विराजमान हो गए, इसे लेकर ओरछा से इंदौर, उज्जैन से अयोध्या तक लोगों में भारी उत्साह है. मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओरछा में मौजूद रहे. पूरा मध्य प्रदेश राममय हो चुका है. मध्य प्रदेश के कई लोगों को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha Ceremony) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता मिला है. जय भान सिंह पवैया, उमा भारती और महा आर्यमन सिंधिया को मिला है वीवीआईपी न्योता. उमा और ऋतंभरा अयोध्या में मिलीं तो भावुक हाे गईं. इधर, कमलनाथ ने बयान देकर कहा कि इस कार्यक्रम को बीजेपी ने राजनीतिक रंग दिया है.

मध्य प्रदेश की ताजा खबरों के साथ ब्रेकिंंग न्यूज से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें MP Tak की लाइव कवरेज…
ayodhya ram mandir pran pratishtha 22 januaary Madhya Pradesh breaking News LIVE Update, mp news, ayodhya ram mandir

ayodhya ram mandir pran pratishtha 22 januaary Madhya Pradesh breaking News LIVE Update, mp news, ayodhya ram mandir

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:52 PM • 22 Jan 2024

    राम राजा सरकार में विशेष पूजा

    सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ओरछा के राजा राम के दरबार में मौजूद रहे. अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें. इस दौरान दोनों नेताओं ने यहां पर पूजा अर्चना भी की और भगवान राम राजा से देश की खुशी और तरक्की की पार्थना भी की.
  • 06:52 PM • 22 Jan 2024

    mptak

    mptak
  • 05:45 PM • 22 Jan 2024

    बाबा बागेश्वर ने राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कही बड़ी बात

    बाबा बागेश्वर ने राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि " आज का आनन्द तो और अदभुत है"
  • 05:45 PM • 22 Jan 2024

    ओरछा के राम राजा सरकार मंदिर में दिखी सीएम और पूर्व सीएम की जुगलबंदी

    अयोध्या में भगवान राम के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इस मौके पूरे देश के मंदिरों में पूजा अर्चना की गई. लेकिन ओरछा के राम राजा के मंदिर को तो शानदार तरीके से सजाया गया. खुद सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह ओरछा के राजा राम के दरबार में मौजूद रहे.
  • 05:36 PM • 22 Jan 2024

    राम सबके हैं: बाबा बागेश्वर

    बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "भारत में नई ऊर्जा है. देश में जातिवाद का जहर मिटेगा क्योंकि राम शबरी के थे, राम वाल्मिकी के थे, राम सबके हैं और राम सबके रहेंगे.
  • 05:27 PM • 22 Jan 2024

    रामलला दरबार में बागेश्वर बाबा को सबसे आगे मिली जगह

    mptak
  • 05:23 PM • 22 Jan 2024

    ओरछा में शिवराज सिंह चौहान की गोद में बच्चा

    mptak
  • 05:21 PM • 22 Jan 2024

    बीजेपी कांग्रेस की जोड़ने की नीति को तोड़ना चाहती है: जीतू पटवारी

    mptak
  • 04:31 PM • 22 Jan 2024

    बीजेपी डरती है: जीतू पटवारी

    धार्मिक स्वतंत्रता संवैधानिक अधिकार है. यह देश के प्रत्येक नागरिक को प्राप्त है! लेकिन, श्री राहुल गांधी जी के लिए यह स्वतंत्रता नहीं है. क्योंकि, बीजेपी डरती है! वह कांग्रेस की जोड़ने की नीति को, तोड़ना चाहती है! हम पूरी निर्भयता से भाजपा के डर की कठोर निंदा करते हैं.
  • 04:17 PM • 22 Jan 2024

    यह हमारी आस्था और नागरिक स्वतंत्रता पर हमला है: कमलनाथ

    mptak
  • 04:17 PM • 22 Jan 2024

    राम आग नहीं, राम ऊर्जा हैं: मोदी

    mptak
  • 03:04 PM • 22 Jan 2024

    राहुल को मंदिर जाने से रोके जाने पर बीजेपी पर हमलावर हुए कमलनाथ

    असम में पहले श्री राहुल गांधी की यात्रा पर हमला हुआ और आज राहुल जी को मंदिर जाने से रोका गया. क्या भाजपा के राज में मंदिर दर्शन और पूजा अर्चना करना भी प्रतिबंधित हो गया है. राहुल जी को मंदिर जाने के अनुमति के लिए धरना देना पड़ा। यह हमारी आस्था और नागरिक स्वतंत्रता पर हमला है.
  • 03:02 PM • 22 Jan 2024

    देखिए मध्य प्रदेश की अयोध्या की मोहक तस्वीर

    mptak
  • 03:00 PM • 22 Jan 2024

    भारतीय सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना हुई: सीएम मोहन यादव

    mptak
  • 02:59 PM • 22 Jan 2024

    जब पीएम मोदी ने मांगी प्रभु श्रीराम से क्षमा

    पीएम मोदी ने कहा- मैं प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना करता हूं.. हमारे पुरुषार्थ, त्याग और तपस्या में कोई तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वो कमी पूरी हुई है.
  • 02:58 PM • 22 Jan 2024

    ये सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत क्षण: सीएम मोहन यादव

    ये सच्चे अर्थों में भगवान राम की प्रतिष्ठा नहीं हुई बल्कि भारत की आत्मा की प्रतिष्ठा हुई है. भारत के पुराने की वैभव की प्रतिष्ठा हुई है. ये सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत क्षण है. भगवान राम सब पर कृपा करें उनसे विनती करते हुए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री जी सहित सभी को शुभकामनाएं देता हूं.
  • 02:24 PM • 22 Jan 2024

    बीजेपी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को राजनीतिक रंग दिया

    बीजेपी ने जिस तरह से इस कार्यक्रम को राजनीतिक स्वरूप दिया है और धर्म को राजनीतिक मंच पर लाने का प्रयास किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है, दुखद है. भगवान राम हमेशा से हम सभी की आस्था का केंद्र रहे हैं, और हमेशा रहेंगे. इस पर राजनीति धार्मिक स्वतंत्रता और सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़ है.
  • 02:24 PM • 22 Jan 2024

    वीडियो संदेश के जरिए कमलनाथ ने बीजेपी को घेरा

    mptak
  • 02:24 PM • 22 Jan 2024

    ओरछा में CM मोहन यादव ने राम राजा के किए दर्शन

    सीएम मोहन यादव ने कहा- मैंने ओरछा में भगवान राजाराम के दर्शन करने के लिए आया, आज यहां बैठकर हम सबने अयोध्या की अद्भुत छटा निहारी है, कई जन्मों के पुण्य के बाद ये मौका मिलता है. यशस्वी प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में आरती पूजन और विधि विधान से भाग लिया है.
  • 12:49 PM • 22 Jan 2024

    अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा, कमलनाथ ने निकाली भड़ास

    Ram Mandir: जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है. चूंकि वर्तमान में केन्द्र व राज्य में बीजेपी की सरकार है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन का दायित्व बीजेपी सरकार पर है.
follow google newsfollow whatsapp