‘मोदी के पिता जी भी आ जाएं तो यहां जीत..’ BJP को चैलेंज कर रहे इस कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

MP Election 2023: मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने पीएम मोदी के आगामी मध्यप्रदेश दौरे को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- मोदी जी आ सकते हैं, उनके वरिष्ठ यदि कोई हो तो वो भी आ सकते हैं. इसके बाद वह यहीं नहीं थमे, कहा- मोदी जी […]

Now Arun Yadav expressed apprehension of disturbances in teacher recruitment, said – advertisement for 7500 recruitment, but why only joining 5500?

Now Arun Yadav expressed apprehension of disturbances in teacher recruitment, said – advertisement for 7500 recruitment, but why only joining 5500?

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने पीएम मोदी के आगामी मध्यप्रदेश दौरे को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- मोदी जी आ सकते हैं, उनके वरिष्ठ यदि कोई हो तो वो भी आ सकते हैं. इसके बाद वह यहीं नहीं थमे, कहा- मोदी जी के पिता जी भी आ जाएं तो यहां पर जीत नहीं पाएंगे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बयार बह रही है. इस पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

एमपी बीजेपी ने ट्वीट कर कहा- पीएम मोदी की लोकप्रियता से भयभीत कांग्रेसियों की कुंठित-हताश मानसिकता उनकी भाषा शैली में स्पष्ट नजर आ रही है. सोनिया, राहुल और प्रियंका को जवाब देना होगा. 

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बयानों के चलते सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मंगलवार को प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना साइबेरियन पक्षी से की थी, इसके बाद राजनाथ सिंह ने भी प्रियंका गांधी को मौसमी हिंदू कहा था. जुबानी जंग इतनी तेज हो गई है कि अब नेता शब्दों की मर्यादा भी तोड़ रहे हैं. इसी बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के दिवंगत पिता पर विवादित टिप्पणी कर दी. 

अरुण यादव ने दी चुनौती…

अरुण यादव ने दिया चैलेंज

पूर्व मंत्री अरुण यादव ने पीएम मोदी के आगामी भोपाल दौरे को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- “मोदी जी आ सकते हैं. उनके वरिष्ठ, यदि कोई हो, तो वो भी आ सकते हैं. नड्डा जी वैसे भी आ रहे हैं. चल ही रहा है. मोदी जी के पिता भी चाहें तो यहां आ सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन की हवा चल रही है. हम इसे स्पष्ट रूप से देख सकते हैं.’

भड़की बीजेपी ने कहा- सोनिया-राहुल-प्रियंका को जवाब देना होगा
अरुण यादव की विवादित टिप्पणी के बाद भड़की बीजेपी ने कहा- पीएम मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेसी भयभीत हैं. इसलिए कांग्रेसियों की कुंठित-हताश मानसिकता उनकी भाषा शैली में स्पष्ट नजर आ रही है. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा- “कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिताजी को लेकर की गई टिप्पणी निंदनीय है. कांग्रेस और सोनिया-राहुल-प्रियंका को जवाब देना होगा.”

    follow google newsfollow whatsapp