स्वतंत्रता दिवस पर CM शिवराज का ऐलान, बोले- बढ़ेगा आयुष्मान भारत का दायरा, इन्हें भी मिलेगा फायदा

Independence Day 2023: जश्न-ए-आजादी के पर्व पर भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ) ने ध्वजारोहण किया. ओपन जीप में सवार होकर परेड की सलामी ली, कार्यक्रम में पदक अलंकरण समारोह में परेड कमांडर, प्लाटून कमांडर्स को पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में […]

mptak
follow google news

Independence Day 2023: जश्न-ए-आजादी के पर्व पर भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ) ने ध्वजारोहण किया. ओपन जीप में सवार होकर परेड की सलामी ली, कार्यक्रम में पदक अलंकरण समारोह में परेड कमांडर, प्लाटून कमांडर्स को पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज देने वाली योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा. जो परिवार आयकर के दायरे में नहीं आते उन परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

यह क्रांतिकारी फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया है. मुख्यमंत्री ने यह ऐलान लाल परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की परेड में किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अन्य फैसले के तहत हर गरीब परिवार को मकान देने के लिए ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना’ शुरू करने की बात भी कही. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस एप में नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत घर बनाकर दिये जाएंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य एक समय बीमारू राज्य था मध्‍य प्रदेश, लेकिन आज प्रदेश की तस्वीर बदल गई है. ये देश हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्‍ट्रपुरुष है. मैं आज संकल्प लेता हूं कि हमारी सरकार साल 2023 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 45 लाख करोड़ की उंचाई तक लेकर जाएंगे.

हमारा इतिहास हजारों साल पुराना

भारत का इतिहास केवल 75 साल पुराना नहीं है. हमारा इतिहास कई हजार साल पुराना है.  जब दुनिया के विकसित देशों में सभ्यता का सूर्य उदय नहीं हुआ था, तब हमारे यहां वेद रच दिए गए थे. आज देश उत्सव और आनंद में डूबा हुआ है, यह आजादी का अमृत काल है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली भारत, गौरवशाली भारत, शक्तिशाली भारत बना है.

टैक्स न देने वाले भी शामिल होंगे आयुष्मान भारत में

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में आयुष्मान कार्ड को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. जिसमें अब तो जो भी लोग आयुष्मान योजना के अंतर्गत नहीं आते थे, उन्हें पोर्टल खुलवाकर शामिल कराया जाएगा. इसके साथ जिनकी आय 7 लाख से कम से उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा,

50 हजार सरकारी नौकरी निकाली जाएगी

सीएम शिवराज ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि ” हमने पहले 1 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया था जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. हम आने वाले समय में 50 हजार और सरकारी पदों पर भर्तीयां करेगें. जिसमें पुलिस विभाग के साथ ही कई विभागों में भर्ती की जाएगी.

हमसे केवल एक भूल हुई

सीएम शिवराज ने कहा कि हमसे केवल एक और ऐतिहासिक भूल हुई, कश्मीर की आजादी के लिए हमारी सेनाएं लड़ रही थीं, अचानक युद्ध विराम हो गया, बाद में कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान में रह गया, लेकिन, भारत में जो कश्मीर था, उसमें भी धारा 377 लगाकर भारत के साथ उसको एक नहीं होने दिया. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस धारा को खत्म कर ‘एक देश में दो विधान नहीं चलेंगे’ के संकल्प को पूरा किया गया है

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर शिवराज सरकार का पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा, यहां बढ़ा दिए भत्ते

    follow google newsfollow whatsapp