MP में चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी, 18 IAS अफसरों के तबादले, भोपाल-इंदौर कमिश्नर बदले

इज़हार हसन खान

31 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 31 2023 2:52 AM)

MP News:  मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों का तबादला (IAS transfer)  किया गया है. प्रदेश में एक साथ 18 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किया गया है. भोपाल संभाग (bhopal news)  के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर (indore news)  संभागायुक्त बनाया गया है. वहीं इंदौर के कमिश्नर डॉ. […]

MP में चुनाव के पहले 18 IAS अफसरों का ट्रांसफर, गुना और भिंड के कलेक्टर भी बदले गए

MP में चुनाव के पहले 18 IAS अफसरों का ट्रांसफर, गुना और भिंड के कलेक्टर भी बदले गए

follow google news

MP News:  मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों का तबादला (IAS transfer)  किया गया है. प्रदेश में एक साथ 18 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किया गया है. भोपाल संभाग (bhopal news)  के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर (indore news)  संभागायुक्त बनाया गया है. वहीं इंदौर के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा को भोपाल का संभागायुक्त बनाया गया है.

दरअसल रविवार रात करीब 12 बजे आईएएस अफसरों के दो तबादला आदेश जारी किये हैं. पहले ऑडर के अनुसार 18 IAS अफसरों के तबादले किये गए हैं. इनमें गुना, भिंड, पन्ना, उमरिया, छिंदवाड़ा (chhindwara news) के कलेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है. दूसरे आदेश में 5 वरिष्ठ आईएएस (IAS ) अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं.  

यहां निभाएंगे अब ये IAS अपनी जिम्मेदारी

तरुण राठी- कलेक्टर, गुना
हरजिंदर सिंह- कलेक्टर, पन्ना
संजीव श्रीवास्तव- कलेक्टर भिंड
मनोज पुष्प- कलेक्टर, छिंदवाड़ा
बुद्धेश कुमार वैद्य- कलेक्टर, उमरिया
वी एस चौधरी कोलसानी- उप सचिव, नगरीय प्रशासन
श्रीकांत बनोट- सह श्रम आयुक्त, इंदौर
कृष्ण देव त्रिपाठी- सचिव, एमपी बोर्ड
संजय कुमार मिश्रा- उप सचिव, मंत्रालय
सतीश कुमार एस- प्रबंध संचालक, को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन
फैंक नोबल ए- कमिश्नर, नगर निगम भोपाल
शीतला पटले- उप सचिव, CM, परियोजना संचालक, स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट
संदीप केरकेट्टा- CEO, भोपाल विकास प्राधिकरण

इन 5 जिलों के कलेक्टरों का तबादला

देर रात जारी हुये नए तबादला आदेश में प्रदेश के 5 जिलों के कलेक्‍टर को बदला गया है. भिंड, छिंदवाड़ा, पन्‍ना,(panna) भिंड और उमरिया के मौजूदा कलेक्‍टरों का तबादला कर दिया गया है. तरुण राठी गुना के नए कलेक्‍टर होंगे, जबकि हरजिंदर सिंह को पन्‍ना (panna)  का डीएम नियुक्‍त किया गया है. इसके अलावा भिंड (bhind) को भी नया कलेक्‍टर मिला है. संजीव श्रीवास्‍तव जिले की कमान संभालेंगे. वहीं, मनोज पुष्‍प को छिंदवाड़ा का कलेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है. भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ बुद्धेश कुमार वैद्य को उमरिया का कलेक्‍टर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: mp weather: आज फिर बारिश से तरबतर होगा एमपी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए किया अलर्ट जारी

    follow google newsfollow whatsapp