Government Job Alert 2023: अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं और उसकी तैयारी में लगे हुये हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है. कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने (ASRB Recruitment 2023) प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर और हेड पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर और हेड पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 19 जुलाई से शुरू होकर अंतिम तारीख 07 अगस्त 2023 तक है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Doctoral degree + experience या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है.
फी डिटेल्स और कैसी रहेगी चयन प्रक्रिया
विभिन्न पदों पर निकली इस जॉब में Gen/ OBC: के लिए 1500/- एप्लीकेशन फीस होगा तो वहीं SC/ST/Divyang / women के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी. अगर चयन (ASRB Recruitment 2023) प्रक्रिया की बात करें तो इस फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू के आधार पर घोषित किया जाएगा. तो वहीं सैलरी 1,44,200 से लेकर 2,18,200/- तक का प्रति माह तक रह सकती है.
10वीं-12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव
माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE 2023 ) द्वारा पहले 0वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में विकल्प वाले प्रश्न पूछे जाते थे, जिनमें परीक्षार्थी को 4 विकल्पों में से एक विकल्प को चुनकर उसका उत्तर देना होता था,लेकिन माध्ययमिक शिक्षा (MPBSE BOARD) मंडल ने इसमें बड़ा फेरबदल किया है. अब रिक्त स्थान, सत्य असत्य और एक वाक्य वाले अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. बोर्ड का मानना है कि लघुउत्तरीय प्रश्न यानि की छोटे उत्तर वाले प्रश्नों के माध्यम से परीक्षार्थिंयों का ज्ञान परखा जाएगा. अब आगे इस परीक्षा में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: MP Election: बुंदेलखंड आ रहे हैं PM नरेंद्र मोदी, संत रविदास के बहाने BJP की नजर दलित वोटर्स पर
ADVERTISEMENT