MP News: मध्य प्रदेश के दमोह में कथित हिजाब मामले के बाद सुर्खियों में आये गंगा जमुना स्कूल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है, जब स्कूल की प्रिंसिपल और दो टीचर्स के धर्मांतरण किये जाने की बात सामने आई है. ये खुलासा राज्य बाल आयाेग और बाल कल्याण समिति की संयुक्त टीम ने जांच में हुआ है. आयोग की टीम दमोह के गंगा जमुना स्कूल पहुंची थी, जहां स्कूल में लड़कियों को हिजाब पहनाने के मामले के साथ दूसरे बिंदुओं पर जांच की थी, जिसके बाद ये बात सामने आई कि इस स्कूल में धर्म परिवर्तन भी कराया गया.
ADVERTISEMENT
बाल कल्याण समिति दमोह के सदस्य दीपक तिवारी ने बताया है कि आयोग की टीम ने जांच पड़ताल में पाया है कि स्कूल की शिक्षकों की लिस्ट निकाली गई तो महिला प्रिंसिपल के साथ अन्य दो और टीचर्स के नामों में अंतर पाया गया है, उनके पुराने नाम हिन्दू थे, जबकि अब मुस्लिम धर्म के मुताबिक नाम है… मतलब धर्म परिवर्तन हुआ है. अब राज्य बाल आयोग अब इस बात की जांच कर रहा है कि क्या स्कूल में नौकरी देने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया, क्या स्कूल में ऐसी बाध्यता है.
हुए चौंकाने वाले खुलासे
राज्य बाल आयोग की टीम पहुंची थी, जहां पर गंगा जमुना स्कूल में राज्य आयोग ने निरीक्षण किया था, जब हमने शिक्षकों की लिस्ट निकाली तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. स्कूल की प्रिंसिपल हैं अफसर शेख लिखा हुआ है, जबकि उनके पिता के नाम श्रीवास्तव दिया हुआ है. शिक्षिका तबस्सुम हैं, जो पहले जैन थीं. अनीता खान, जो पहले यादव थीं. प्रिंसिपल और दो शिक्षक मिले हैं, जो पहले हिंदू थे, जिनका धर्मपरिवर्तन कर मुस्लिम बनाया गया है. कुछ न कुछ तो रहा है, उन्होंने किस दबाव में आकर धर्म परिवर्तन किया है, जॉब के लिए या दबाव में किया, ये जांच का विषय है. राज्य आयोग इसकी जांच कर रहा है और इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी और इन पर कार्रवाई है.
बच्चों को पढ़ाई जा रही हैं आयतें
बाल कल्याण समिति सदस्य और आयोग की जांच समिति के सदस्य दीपक तिवारी ने ये भी बताया है कि स्कूल में पढ़ने वाले गैर मुस्लिम बच्चों को कुरान की आयतें पढ़ाई और सिखाई जा रही हैं, जिसके बारे में कुछ बच्चों ने उन्हें बताया है. आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है. फिलहाल हिजाब के साथ साथ अब शिक्षिकाओं के धर्म परिवर्तन और बच्चों को इस्लामिक शिक्षा दिए जाने की जांच भी हो रही है. स्कूल पर ये बड़ा आरोप लगाया है और कहीं न कहीं मामला और भी गरमाने की उम्मीद है.
बता दें कि गंगा जमुना स्कूल में बच्चों का हिजाब में फोटो वायरल होने के बाद हंगामा हो गया. स्कूल को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं, कथित हिजाब मामले के बाद शिक्षा विभाग ने अन्य मुद्दों पर स्कूल की मान्यता भी निलंबित कर दी है.
ये भी पढ़ें: Hijab कंट्रोवर्सी पर अब मंत्री ऊषा ठाकुर का बड़ा बयान, बोलीं- हिजाब नहीं हो सकता स्कूल यूनिफॉर्म का हिस्सा
ये भी पढ़ें: स्कूल में हिजाब विवाद: CM के दखल के बाद बड़ी कार्रवाई, अब बच्चे नहीं गाएंगे ‘लब पे आती है..’
ADVERTISEMENT