मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरा, यातायात प्रभावित, कई ट्रेनों को करना पड़ा री-शेड्यूल

अनुज ममार

23 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 23 2023 5:55 AM)

MP News:  मध्यप्रदेश के जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के मध्य उप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा शनिवार रात पटरी से उतर गया. इस घटना के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है. हालांकि डाउन लाइन से रेल यातायात चालू है. वहीं कुछ गाड़ियों का रूट चेंज किया […]

train, railway, mp news, mp news update, breaking news

train, railway, mp news, mp news update, breaking news

follow google news

MP News:  मध्यप्रदेश के जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के मध्य उप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा शनिवार रात पटरी से उतर गया. इस घटना के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है. हालांकि डाउन लाइन से रेल यातायात चालू है. वहीं कुछ गाड़ियों का रूट चेंज किया गया है तो कुछ को री-शेड्यूल किया गया है.

नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास जेल के समीप जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी की एक बोगी सहित गार्ड का डिब्बा पटरी से उतरा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गार्ड सुरक्षित है. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. घटना के चलते रेल यातायात हुआ बाधित,,,सुबह 6 बजे तक इटारसी की ओर जाने वाला रेल मार्ग बंद रहा रेलवे के द्वारा सुधार कार्य जारी है.  

देर रात हुआ ट्रेन हादसा
पूरी घटना देर रात की बताई जा रही है. जब मालगाड़ी का डिब्बा नरसिंपुर-करेली रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गया और मेन लाइन पर जाकर गिर गया. घटना के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारियों ने लाइन को बंद कराया. फिलहाल रेलवे प्रशासन की तरफ से सुधार कार्य जारी है.

कई ट्रेनाें को किया गया री-शेड्यूल
रेलवे के अनुसार जबलपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर रानी कमलापति रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल करके चलाई गई है. वंदे भारत ट्रेन निर्धारित समय प्रातः 6.00 बजे के बजाए जबलपुर से 8.00 बजे रवाना की गई, वहीं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी आज 2 घंटे रि- शिड्यूल करके चलाया गया है.

कई ट्रेनों के रूट में बदलाव
रेल दुर्घटनाकी वजह से कई ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं. दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर -सिकंदराबाद को आज जबलपुर कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर चलाया जाएंगा. वहीं रक्सौल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल- सिकंदराबाद , जबलपुर- कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर जाएंगी. पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12742 पटना वास्को डी गामा वाया कटनी- बीना -भोपाल -इटारसी होकर चलाई जाएगी. ट्रेन 19046 छपरा सूरत वाया कटनी बीना भोपाल इटारसी होकर चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: चोरी के शक में मानसिक रोगी के साथ की बर्बरता, बांधकर पीटने का वीडियो हुआ वायरल

    follow google newsfollow whatsapp