MP में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया 20 से ज्यादा जिलों में अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

एमपी तक

20 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 20 2023 3:54 AM)

MP Weather Update:  मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के कारण प्रदेश के बांध लबालब हाे गए हैं. नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण बरगी में बने बांध के पांच गेट खोल दिये गए हैं. गेट खुलने के बाद जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम और रायसेन जिले में जलभराव की स्थिति को देखते […]

Heavy rain warning in MP, IMD issued alert in more than 20 districts, know weather condition

Heavy rain warning in MP, IMD issued alert in more than 20 districts, know weather condition

follow google news

MP Weather Update:  मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के कारण प्रदेश के बांध लबालब हाे गए हैं. नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण बरगी में बने बांध के पांच गेट खोल दिये गए हैं. गेट खुलने के बाद जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम और रायसेन जिले में जलभराव की स्थिति को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश की बात करें तो अभी बारिश थमने के आसान दिखाई नहीं दे रहें हैं. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटो में 20 अधिक जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने आज से 5 संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसमें बालाघाट, खरगोन, रतलाम सहित 12 जिलों में आरेंज अलर्ट और नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला सहित 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.   

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 8 जिलों में अति भारी बारिश अलर्ट जारी किया है जिनमें रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, और उज्जैन शामिल हैं. यहां 24 घंटे में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.  इसके साथ ही 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिनमें राजधानी भोपाल, विदिशा, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिवनी और बालाघाट। साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है.

अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर (राजस्थान), शिवपुरी, मंडला होते हुए बंगाल तक गुजर रही है. दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव हैं, जिससे आज 20 जुलाई तक पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश की कमी रहेगी, लेकिन नॉर्थ – वेस्ट बंगाल के ऊपर एक और साइक्लोनिक सर्कुेलेशन बन रहा है. इसके प्रभाव से 20 से 26 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

गुना जिलें में औसत से अधिक बारिश
गुना जिले में 01 जून से अब तक 343.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो कि सामान्य वर्षा का 32.6 प्रतिशत है. जिले में पिछले साल इसी अवधि में 442.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी. जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है.
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 19 जुलाई 2023 प्रात: 8 बजे तक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 467.0 मिलीमीटर मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: MP में नहीं थम रहा बारिश का कहर, IMD ने जारी किया 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    follow google newsfollow whatsapp