कमलनाथ ने चुनाव से पहले कर दिया एक और बड़ा ऐलान, बोले- कांग्रेस सरकार आई तो…

MP Election 2023: मध्यप्रदेश चुनाव से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा दांव चला है. उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा- ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया. उन्होंने जनता से किए अपने सभी पुराने वचन दोहराते हुए जनता से अपील किया कि आगामी चुनाव में वो सच्चाई का साथ दें.’ पूर्व सीएम […]

Kamal Nath masterstroke said - If Congress forms the government it will give 27 percent reservation to OBC

Kamal Nath masterstroke said - If Congress forms the government it will give 27 percent reservation to OBC

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश चुनाव से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा दांव चला है. उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा- ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया. उन्होंने जनता से किए अपने सभी पुराने वचन दोहराते हुए जनता से अपील किया कि आगामी चुनाव में वो सच्चाई का साथ दें.’

पूर्व सीएम कमलनाथ शाजापुर के अकोदिया में रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां पर उन्होंने एक बार फिर बीपेजी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी को बहनें, किसान, कर्मचारी याद आने लगे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश की जनता आपको विदा करने के लिए तैयार है. उन्होने कहा कि मैं भी आपको बड़े प्यार से विदा करूंगा.

खोखली सरकार ने भगवान की मूर्तियां भी खोखली लगाईं

भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा- ‘मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाकर रख दिया है. महाकाल लोक के निर्माण कार्य में घोटाला किया, भ्रष्टाचार करने में धर्म को भी नहीं छोड़ा. इस खोखली सरकार ने भगवान की मूर्तियां तक खोखली बनाई और देशभर में प्रदेश को कलंकित किया.’

सतपुड़ा भवन में आग लगी या लगाई गई, इस पर संदेह
कमलनाथ ने कहा- ‘किस प्रकार से सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध रूप से भूमि का डायवर्शन कर दिया गया. 2028 में होने वाले सिंहस्थ से पहले ही जमीनों का लैंड यूज चेंज की किया गया. इस प्रकार के घपले घोटाले धर्म के नाम पर किए गए. पूरा देश देख रहा है कि हमारे तीर्थ स्थल भी भाजपा के राज में सुरक्षित नहीं है. हाल ही में राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगी 17 घंटों तक आग लगी रही यह आग लगी या लगाई गई इस पर संदेह है.’

सौदा करने की राजनीति करने वालों को इस बार जनता मौका नहीं देगी: कमलनाथ
पूर्व सीएम ने कहा- ‘प्रदेश में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत होगी और सौदा करने अथवा सौदा करने की कोशिश करने वालों को इस बार जनता मौका देने वाली नहीं. ग्वालियर चंबल क्षेत्र की आज बात करें तो 10 महीने पहले नगरीय निकाय चुनाव हुए हैं ग्वालियर में कांग्रेस का महापौर बना मुरैना में कांग्रेस का महापौर बना. आज सभी संभागों में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. कांग्रेस के जिस कार्यकर्ता ने 18 वर्षों तक कांग्रेस का झंडा थामे रखा. वह आज इस बात को अच्छी तरह जानता है कि यह चुनाव किस प्रकार से उनका और प्रदेश का भविष्य तय करेगा.’

बीजेपी का बिल्ला रखकर काम करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई: कमलनाथ
PCC चीफ ने कहा- ‘पुलिस प्रशासन से मैं हमेशा कहता हूं कि पुलिस को अपनी वर्दी का सम्मान करना चाहिए कुछ लोग बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर कार्य कर रहे हैं, मात्र चार-पांच महीने की बात है, ऐसे लोगों पर कार्यवाही अवश्य करेंगे. मैं झूठी घोषणाएं करने में और वादे करने में भरोसा नहीं करता.’

ये भी पढ़ें: व्यापारी ने CM शिवराज को ऐसे दिखाया आईना, कमलनाथ के पोस्टर पर दिया राइट, जानें पूरा मामला

    follow google newsfollow whatsapp