Madhya Pradesh Live: मध्य प्रदेश के 2 केंद्रीय मंत्रियों ने सांसदी से दिया इस्तीफा! क्या प्रहलाद बनेगे मुख्यमंत्री?

अमन तिवारी

06 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 7 2023 2:18 PM)

MP News Politics Live Update: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के अंदर सीएम फेस को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कई लोगों का मानना है कि मध्य प्रदेश को इस बार नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इधर दिल्ली में मध्य प्रदेश के सभी सीएम पद के दावेदारों ने डेरा डाल रखा है. सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश से दो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर इस्तीफा देने वाले हैं. इसी बीच खबर है कि मध्य प्रदेश के जीते हुए सभी सांसदों ने लोकसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया है.

इसी बीच राजगढ़ मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा गांव के खेत में 4 वर्षीय मासूम मंगलवार शाम 5 बजे खेत में लगे बोरवेल में गिर गई थी. जिसके 8 घंटे तक चले रेस्क्यू करने बाहर निकाला गया. लेकिन भोपाल में इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. मध्य प्रदेश से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी सियासी हलचल से जुड़े रहने के लिए बने रहिए MPTAK की लाइव कवरेज के साथ…

prahlad singh patel news minister prahlad patel prahlad patel bjp who is prahlad patel kamalnath mp congress mp news update mp breaking news

prahlad singh patel news minister prahlad patel prahlad patel bjp who is prahlad patel kamalnath mp congress mp news update mp breaking news

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:52 PM • 06 Dec 2023

    mptak

    mptak
  • 02:34 PM • 06 Dec 2023

    शिवराज ने खुद को बताया प्रदेश का भैया

    सीएम शिवराज का बयान काहे का मुख्यमंत्री ..इतनी बहनों का भाई..इस पद से बड़ा ये है. ये जीत मैं तुम्हे समर्पित करने आया हूं. मैं आपका मुख्यमंत्री थोड़ी हूँ अपन तो भैया और मामा है.
  • 02:30 PM • 06 Dec 2023

    इस्तीफा देकर बाहर संसद भवन से बाहर निकली रीति पाठक

    मध्य प्रदेश चुनाव में सीधी विधानसभा से जीतने वाली प्रत्याशी रीति पाठक को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने दिल्ली बुलाया और अपने साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के पास लेकर गए, और उनसे मुलाकात कराकर रीति पाठक का इस्तीफा दिलवा दिया.
  • 01:47 PM • 06 Dec 2023

    क्या प्रहलाद होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी अब अगला मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास में लग चुकी है. दिल्ली में संसद भवन के बाहर इस बारे में जब पत्रकारों ने प्रहलाद पटेल से पूछा क्या वे बनेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री? इस सवाल के जवाब के वे मुस्कुरा कर निकल गए.
  • 11:55 AM • 06 Dec 2023

    शनिवार को मिल सकता है MP को नया मुख्यमंत्री

    मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा है. सूत्रों की माने तो जल्द ही मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक के नामों की घोषणा की जा सकती है. इसके साथ ही शनिवार या रविवार को विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्रियों के नामो की घोषणा की जायेगी.
  • 11:55 AM • 06 Dec 2023

    केंद्रीय मंत्रियो ने दिया इस्तीफा

    सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा पार्टी ने कई सांसदों को भी बुलाया है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही सासंद भी इस्तीफा दे सकते हैं. दोपहर में ये इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को सौंप सकते हैं. इस बात की पुष्टी खुद प्रहलाद पटेल ने की है.
  • 10:16 AM • 06 Dec 2023

    मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव

    मध्य प्रदेश में प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर भी शुरू हो गया है. भोपाल, ग्वालियर, चंबल और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. वहीं कई जगहों पर तापमान में भारी गिरावट देखी गई है, जिसकी वजह से ठंड पड़ना शुरू हो गई है.
  • 10:16 AM • 06 Dec 2023

    जिंदगी जंग हार गई माही

    राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव में एक बोरवेल में 5 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी. जिसे 8 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद उसे बाहर निकाला गया. रेस्क्यू हो जाने के बाद बच्ची को अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
  • 10:16 AM • 06 Dec 2023

    दिल्ली में दिग्गजों का डेरा

    मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद तमाम दिग्गजों ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है. ऐसा माना जा रहा है कि इसके पीछे सीएम पद के नाम को लेकर मंथन किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो आज शाम तक मध्य प्रदेश के सीएम का ऐलान किया जा सकता है.
follow google newsfollow whatsapp