mp weather: आज फिर बारिश से तरबतर होगा एमपी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए किया अलर्ट जारी

इज़हार हसन खान

31 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 31 2023 1:17 AM)

Madhya Pradesh Weather Alert:  मानसून मध्य प्रदेश पर जमकर मेहरबान हो रहा है. मानसून (weather update) की मेहरबानी से लगभग पूरा एमपी (mp weather) तरबतर हो रहा है. मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश (heavy rain) की संभावना जताई है. इनमें कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन […]

Rain wreaks havoc in MP, IMD issues heavy rain alert in more than 30 districts

Rain wreaks havoc in MP, IMD issues heavy rain alert in more than 30 districts

follow google news

Madhya Pradesh Weather Alert:  मानसून मध्य प्रदेश पर जमकर मेहरबान हो रहा है. मानसून (weather update) की मेहरबानी से लगभग पूरा एमपी (mp weather) तरबतर हो रहा है. मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश (heavy rain) की संभावना जताई है. इनमें कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट (yellow aleart) जारी किया है. मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 4 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. बारिश (bhopal weather) का यह सिलसिला अभी जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई हिस्सों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को रीवा, सतना, सीधी सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिडौरी, भिंड, श्योपुर, सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, रायसेन में भारी बारिश को देखते हुये येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.  

अभी तक औसत से चार फीसदी अधिक बारिश

मौसम वैज्ञानिक अशफ़ाक हुसैन के मुताबिक पूरे प्रदेश भर में मानसून की शुरूआत से लेकर अब तक चार फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. पूरे प्रदेश में भर में सबसे कम बारिश सतना जिले में हुई हैं. यहां लोग अच्छी बारिश का इंतेजार कर रहे हैं. इसके साथ ही बुरहानपुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई हैं. यहां कई नदी नाले उफान पर बने हुये हैं. पूरे प्रदेश 9 ऐसे जिले हैं जिनमे औसत से कम बारिश दर्ज की गई है,.

जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण

बारिश के दौरान नदी-नालों में उफान होने के कारण कई जगह पर लोगों के बहने और मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग उफनती नदी पार कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. बैतूल (Betul) के भीमपुर विकासखंड के कुनखेड़ी डोडाजाम मार्ग पर स्थित नदी में बारिश के कारण बाढ़ आई हुई थी. पुल के ऊपर से पानी तेज बहाव से बह रहा था ऐसी स्थिति में ग्रामीण पुल पार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग ग्रामीणों की मदद से बाइक को धकेल कर एक किनारे से दूसरे किनारे ले जाते दिख रहे हैं.   

बारिश से जलमग्न हुआ सरकारी स्कूल

गुना में सरकारी स्कूल (Govt School) की बदरंग तस्वीर देखने को मिली है. हल्की सी बारिश ने गणेशपुरा सरकारी स्कूल को जलमग्न कर दिया. तस्वीर उस वक्त ज्यादा शर्मसार कर देती हैं, जब तमाशबीन बने शिक्षकों के सामने स्कूली छात्र-छात्राएं पानी को कक्षा से बाहर निकालने की जद्दोजहद कर रहे हों. पाठशाला में भरे बारिश के पानी को बाहर करने के लिए बच्चे झाड़ू लगा रहे थे, वहीं कुछ बच्चे बाल्टी से पानी बाहर फेंक रहे थे.

ये भी पढ़ें: BJP के इस पूर्व विधायक ने किया कमेंट बोले, ‘पार्टी बिकाऊ को नहीं टिकाऊ को तरजीह दे’

    follow google newsfollow whatsapp