'लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 करें...?' जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से कर दी बड़ी मांग

रवीशपाल सिंह

16 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 16 2024 6:44 PM)

Ladli behna Yojna: लाड़ली बहना योजना लगातार सु्र्खियों में बनी हुई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे लेकर सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है.

mptak
follow google news

Ladli behna Yojna: लाड़ली बहना योजना लगातार सु्र्खियों में बनी हुई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे लेकर सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है. जीतू पटवारी ने विधानसभा चुनाव का वादा याद दिलाते हुए लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने की भी मांग की है. इसके अलावा उन्होंने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. 

जीतू पटवारी ने उठाए बड़े सवाल 

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम को भेजे हुए पत्र में लिखा, "मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना को लेकर फिर कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके संज्ञान में ला रहा हूं. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि शुरू में एक करोड़ 32 लाख महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक लाभ दिया जा रहा था. बाद में नियमों का हवाला देकर करीब 2 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से हटा दिया गया. यही वजह है कि वर्तमान में लगभग 1.29 करोड़ महिलाएं लाभार्थी हैं.

जीतू पटवारी ने आगे लिखा, "मेरा मानना है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं सभी वर्ग और जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखकर ही तैयार की जाती हैं. इस हिसाब से यदि एक साल में 2 लाख महिलाएं अपात्र श्रेणी में आई हैं, तो लाभार्थियों की सूची में आने वाली नई बहनों की संख्या भी लाखों में ही होगी."

उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा, "क्या सरकार ने इस तरह की कोई सूची तैयार की है, जो यह स्पष्ट कर सके कि 5 मार्च 2023 बाद से 15 जून 2024 के बीच ऐसी कितनी महिलाएं हैं, जो 21 वर्ष की आयु पार कर चुकी हैं. मध्य प्रदेश में इनकी भौगोलिक उपस्थित कहां है? ग्रामीण और शहरी महिलाओं का अनुपात कितना है? इनके चयन की प्रक्रिया कैसे शुरू होगी? विभागीय जिम्मेदारी की निगरानी कौन और कैसे करेगा?"

लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 करें- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने आगे सुझाव देते हुए लिखा, "मेरा सुझाव है कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार लाना और उन्‍हें आत्मनिर्भर भी बनाना - सरकार का ईमानदार लक्ष्य होना ही चाहिए और इसका क्रियान्वयन भी पूरी ईमानदारी से ही होना चाहिए. इस संदर्भ को ध्यान में रखते हुए मैं पुनः अनुरोध कर रहा हूं कि मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों से विधानसभा चुनाव में किया गया वादा भी सरकार तत्काल पूरा करें और उन्हें प्रतिमाह ₹3000 की राशि का भुगतान करे."

ये भी पढ़ें: MP Politics: उपचुनाव से पहले जीतू पटवारी ने लिया बड़ा फैसला! क्या कांग्रेस में फिर देखने मिल सकती है टूट-फूट?
 

    follow google newsfollow whatsapp