पुलिस महकमे में थोक के भाव में तबादले, 29 DSP प्रमोट, 59 ASP को मिली नई पोस्टिंग, देखें लिस्ट

MP Police Transfer: मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) महकमे में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुए हैं. 29 डीएसपी स्तर के अफसरों को प्रमोट कर उन्हें एएसपी (ASP) बनाया गया है. इसके साथ ही उनका ट्रांसफर भी किया गया है. इसके साथ ही 59 एएसपी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. गृह विभाग (MP […]

IPS Transfer, mp govt, mp news, MP Election 2023,

IPS Transfer, mp govt, mp news, MP Election 2023,

follow google news

MP Police Transfer: मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) महकमे में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुए हैं. 29 डीएसपी स्तर के अफसरों को प्रमोट कर उन्हें एएसपी (ASP) बनाया गया है. इसके साथ ही उनका ट्रांसफर भी किया गया है. इसके साथ ही 59 एएसपी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. गृह विभाग (MP Home Department) की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश (MP News) में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) हैं. इसके साथ ही 19 इंस्पेक्टर्स को डीएसपी पद पर प्रमोट कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश में धड़ाधड़ तबादले हो रहे हैं. रविवार को आईएएस अफसरों (IAS Transfer) के ट्रांसफर के बाद अब पुलिस महकमे में ट्रांसफर हुए हैं. निर्वाचन आयोग (Election Commission) के आदेश के बाद ऐसे अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है, जो तीन साल से एक ही जगह पर जमे हैं. इसी श्रृंखला में सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा (DSP Rank) के 29 अफसरों को प्रमोशन देते हुए उनका ट्रांसफर किया गया है. आदेश के मुताबिक, एसडीओपी और डीएसपी पदों पर तैनात अफसरों को एएसपी (ASP) के पद पर प्रमोशन दिया गया है.

29 डीएसपी को प्रमोट कर ASP बनाया, ट्रांसफर 

गृह विभाग की ओर से जारी एक अन्य आदेश में एएसपी स्तर के 59 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. डीएसपी स्तर के जिन 29 अधिकारियों को प्रमोट कर एएसपी बनाया गया है. उनमें रायसेन जिले की औबेदुल्लागंज में एसडीओपी मलकीत सिंह को भोपाल नगरीय पुलिस में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. नगरीय पुलिस जिला भोपाल पुलिस लाइन में सहायक पुलिस आयुक्त विक्रम सिंह रघुवंशी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस जिला भोपाल में पदस्थ किया गया है. इंदौर जिला के जोन 2 यातायात में पदस्थ सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कुमार कोल को भोपाल नगरीय पुलिस में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात का दायित्व सौंपा गया है.

फोटो- एमपी तक

थोक के भाव में 59 अधिकारियों के तबादले

गृह विभाग के एक अन्य आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर और उप सेनानी स्तर के 59 अधिकारियों का तबादला किया गया है. नर्मदापुरम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह बागरी को छिंदवाड़ा जिले का एएसपी बनाया गया है. बालाघाट हॉक फोर्स के उप सेनानी घनश्याम मालवीय को नगरीय पुलिस भोपाल में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया है. रीवा जोनल पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर को भोपाल नगरीय पुलिस जोन 3 का अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. सीधी जिला की एएसपी अंजू लता पटले को शहडोल जिला का एएसपी बनाया गया है. जबलपुर सहायक पुलिस महानिरीक्षक साइबर सेल लोकेश कुमार सिन्हा को सागर जिले का एएसपी बनाया गया है.

 

 

 

    follow google newsfollow whatsapp