MP Election: BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में इसलिए हो रही है देरी! अब कोर कमेटी में होगा फैसला

हेमेंदर शर्मा

03 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 3 2023 12:41 PM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी फिर से सत्ता पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार से भोपाल में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हो रही है. जिसमें जन आशीर्वाद यात्रा का मसौदा […]

BJP Core Committee BJP is brainstorming MP election PM Modi Rewa visit

BJP Core Committee BJP is brainstorming MP election PM Modi Rewa visit

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी फिर से सत्ता पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार से भोपाल में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हो रही है. जिसमें जन आशीर्वाद यात्रा का मसौदा तय किया जाएगा, ये यात्रा पहले ही लेट हो चुकी है. इसके साथ ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.

बीजेपी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और नए अध्यक्ष के नाम की जल्द ही घोषणा होने की संभावना है.”

मंगलवार को होने वाली कोर कमेटी की बैठक में पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा की योजना पर भी चर्चा होने की संभावना है. जन आशीर्वाद यात्रा में पहले ही देरी हो चुकी है. भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी प्रस्तावित यात्रा का प्रारूप तय नहीं कर पाई है, जिसके कारण देरी हो रही है. 2018 में शिवराज सिंह चौहान ने मध्य जुलाई में यात्रा शुरू की थी, इसे सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करना था, लेकिन टिकट वितरण की प्रक्रिया शुरू होने के कारण इसे बीच में रोकना पड़ा था और इस तरह उस समय यात्रा ने करीब 180 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सका था.

इससे स्पष्ट है कि जन आशीर्वाद यात्रा में जितनी देरी होगी, पार्टी के लिए यात्रा के जरिए सभी 230 विधानसभा सीटों तक पहुंचना उतना ही मुश्किल होता जाएगा.

सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के काम से खुश नहीं हैं पीएम मोदी
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के सवाल पर कि भाजपा यात्रा पर निर्णय क्यों नहीं ले पाई है. इस पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित ने कहा, “यह भाजपा में सामान्य स्थिति को दर्शाता है. आजकल भाजपा में हर निर्णय पार्टी के शीर्ष दो नेताओं द्वारा लिया जाता है. प्रधानमंत्री की हाल की भोपाल और शहडोल यात्राओं में यह स्पष्ट था कि वह मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी अध्यक्ष दोनों के काम से खुश नहीं हैं. इसलिए वे किसी भी बात पर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं और आम तौर पर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. अरुण दीक्षित ने कहा, हर तीसरे हफ्ते ऐसी अटकलें लगाई जाती हैं कि इन दोनों नेताओं में से किसी एक को बदला जा सकता है, जिससे भ्रम और बढ़ रहा है.”

प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ये नेता सबसे आगे
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जिन लोगों को शीर्ष दावेदार माना जा रहा है, उनमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं. “अगर इन दोनों नेताओं में से किसी को मध्य प्रदेश भेजा जाता है तो कैडर ऊर्जावान हो जाएंगे और संभावना है कि दोनों इस साल के अंत तक होने वाले चुनावों की देखरेख करने के लिए कुछ क्षमता में आएंगे.” माना जा रहा है कि इनकी जगह वीडी शर्मा को केंद्र में बुलाया जाएगा.

कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, मप्र महासचिव संगठन हितानंद शर्मा और हाईकमान से राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव संगठन शिव प्रकाश के शामिल होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले हाेगी वीडी शर्मा की विदाई! नए प्रदेश अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे है ये कद्दावर नेता

    follow google newsfollow whatsapp