MP Election 2023 LIVE: बीजेपी में CM फेस पर फिर छिड़ी चर्चा, जानिए कैलाश, तोमर और नरोत्तम ने क्या कहा?

सुमित पांडेय

02 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 3 2023 5:37 AM)

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 LIVE: मध्य प्रदेश विधानसभ चुनावों के बाद अब नतीजों का इंतजार खत्म होने को है. रविवार को सुबह 7 बजे से चुनाव के फाइनल नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे, उससे पहले मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य मतगणना से ठीक पहले अयोध्या पहुंच चुके हैं. तो वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल होने वाली मतगणना के पहले बड़ी बात कही है. मध्य प्रदेश में एक बार फिर से सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

राजनीति से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें एमपी तक के लाइव कवरेज से….

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:56 PM • 02 Dec 2023

    mptak

    mptak
  • 03:22 PM • 02 Dec 2023

    बीजेपी में CM फेस पर फिर छिड़ी चर्चा

    सीएम फेस के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- इसकी एक प्रक्रिया होती है और केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. वहीं जब यही सवाल नरोत्तम मिश्रा से किया गया तो उन्होंन साफ कहा कि वह इस दौड़ में नहीं शामिल हैं.
  • 03:22 PM • 02 Dec 2023

    ग्वालियर में उपद्रव रोकने के लिए चुनाव आयोग ने की खास तैयारी

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद हो चुका है. वोटिंग के दौरान जिस भी इलाके से उपद्रव की खबरें सामने आईं थीं, वहां चुनाव आयोग और पुलिस ने खासी तैयारी की है.
  • 01:40 PM • 02 Dec 2023

    कैलाश विजयवर्गीय का सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान

    कैलाश विजयवर्गीय का सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद केंद्रीय नेतृत्व तय करता है.
  • 01:28 PM • 02 Dec 2023

    काउंटिग से पहले राजधानी भोपाल में कमलनाथ के पोस्टर

    मध्य प्रदेश में भले ही कल रिजल्ट आएगा लेकिन इसके पहले भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कमलनाथ को बधाई देने और उन्हें मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पोस्टर लगाया गया है. जो अब प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गया है.
  • 01:28 PM • 02 Dec 2023

    सिंधिया पर दिग्विजय का बड़ा तंज

    दिग्विजय सिंह ने कहा "कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं" अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा इसलिए कोई गद्दार नहीं है.
  • 12:56 PM • 02 Dec 2023

    ग्वालियर में तोमर और जेपी नड्डा की मुलाकात

    2 दिवसीय दौरे के अंतिम समय में ग्वालयिर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात हुई है. 15 मिनिट चर्चा के बाद जेपी नड्डा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
  • 12:37 PM • 02 Dec 2023

    मतगणना से पहले अयोध्या पहुंचे सिंधिया

    मतगणना से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने अयोध्या में राम लला मंदिर में पूजा अर्चना की है.
  • 12:25 PM • 02 Dec 2023

    मतगणना से पहले कमलनाथ का बड़ा बयान

    पीसीसी चीफ कमलनाथ का मतगड़ना से पहले बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा आज नहीं कल इसी समय लंबी चर्चा करेंगे. एग्जिट पोज को लेकर बोले मुझे कोई पोल से मतलब नहीं है, मतदाताओं पर भरोसा है.
  • 12:19 PM • 02 Dec 2023

    कमलनाथ को हॉर्स ट्रेडिंग का डर

    चुनाव नतीजों से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ को हॉर्स ट्रेडिंग का डर सता रहा है, ऐसे में उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए बेहद मजबूत प्लान बनाया है.
  • 12:19 PM • 02 Dec 2023

    शिवराज का दावा एक बार फिर बीजेपी

    मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर सरकार बनाने का दावा किया है. उन्हाेंने इसके पीछे पीएम मोदी के प्रति जनता के प्रेम को वजह बताया है.
  • 12:10 PM • 02 Dec 2023

    लोकनीति CSDS के एक्जिट पोल में बीजेपी आगे

    लोकनीति CSDS एक्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 41% वोट शेयर मिल सकता है, वहीं बीजेपी को 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 43 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. इसके मुताबिक, बीजेपी यहां पर भी आगे है.
follow google newsfollow whatsapp