MP News: राजस्थान के भिवाड़ी से अपने पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड (Facebook friend) से पाकिस्तान जाकर शादी (wedding) करने वाली अंजू के मामले में अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री (MP Home Minister) ने जांच का ऐलान कर दिया है. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि एमपी पुलिस की स्पेशल ब्रांच (MP Police Speacial Branch) अंजू के पाकिस्तान जाने और वहां पर निकाह करने के मामले की बारीकी से जांच करेगी. प्रेस वार्ता में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अंजू का अचानक पाकिस्तान जाना संदेह पैदा करता है. इसलिए अब इस मामले की जांच स्पेशल ब्रांच द्वारा की जाएगी.
ADVERTISEMENT
राजस्थान (Rajasthan news) के भिवाड़ी (Bhiwadi news) में अपने पति अरविंद थॉमस और दो बच्चों को छोड़ पाकिस्तान गई अंजू (36) (Anju in pakistan) को लेकर बताया गया कि कि अंजू (Anju from bhiwadi) ने वहां धर्म बदलकर अपना नाम फातिमा रख लिया है और नसरुल्लाह (Nasrullah from pakistan) से निकाह कर लिया है. अब अंजू की को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
पाकिस्तान में अंजू की आवभगत के कारण हो रहा शक
गृहमंत्री ने कहा कि जिस तरह से अंजू की पाकिस्तान में आवभगत हो रही है, उपहार मिल रहे हैं, उससे कई संदेह पैदा होते हैं. इसलिए मैंने स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है, कि इसका सूक्ष्मता से परीक्षण करे कि कहीं यह इंटरनेशनल कांस्पिरेसी तो नहीं है? ग्वालियर रेंज का मामला है उन्हें बोला है कि अंजू वाले मामले में इंटनेशनल कांस्पिरेसी को ध्यान में रख कर जांच करें.
हिंदू महासभा ने की थी जांच की मांग
अंजू मीणा के पाकिस्तान जाने और वहां पर नसरुल्ला से निकाह करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंदू महासभा ने अंजू के पिता के खिलाफ जांच कराने की मांग की थी. हिंदू महासभा के नेताओं का कहना था कि अंजू का पिता गया प्रसाद थॉमस 40 साल पहले भिंड में रहता था, लेकिन अब ग्वालियर के टेकनपुर क्षेत्र में रहने आ गया है. जबकि ये संवेदनशील जगह है. यही नहीं अंजू के पिता ने ईसाई धर्म में अपना लिया था, जिसके बाद अब यह लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा है.
पिता ने कहा बेटी मेरे लिए मरे समान
अपने प्यार को पाने के लिए बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान जाने वाली भारत की अंजू ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी नसरुल्लाह से शानदार तरीके से निकाह कर लिया है और अब फातिमा बन गई है. बेटी अंजू के इस कृत्य से ग्वालियर में रहने वाले उसके पिता बेहद नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि समझो वह मेरे लिए मर गई. पिता गया प्रसाद थामस बोले- वह पाकिस्तान चली गई, वहां शादी कर ली, मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है. अब सब खत्म हो गया, मेरे वह मर गई.
ADVERTISEMENT